Okaya : अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 78,580 रुपए है। मगर इसे 8,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आपको बता दें कि ओकाया फ्रीडम की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 70 से 75 किलोमीटर की रेंज देता है। आइये जानते हैं Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से
Okaya Freedum E-Scooty फीचर्स
Okaya Freedum E-Scooty के फीचर्स की बात करें तो इसमें, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट की, सिंगल सीट, चाइल्ड लॉक, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी टेललाइट, मोटर लॉक के अलावा दो ड्राइविंग मोड्स ईको, वॉक असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
Okaya Freedum E-Scooty रेंज और बैटरी
ओकाया फ्रीडम की राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 70 से 75 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Okaya Freedum E-Scooty कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Okaya Freedum E-Scooty की On-Road कीमत Rs.78,580 है। मगर इसे 8,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 8,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.70,580 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs2,267 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
प्रीमियम फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में धूम मचा के रखी हुई Mahindra की यह गाड़ी
हीरो स्प्लेंडर से बढ़िया है Freedom 125 CNG बाइक, माइलेज 108 किलोमीटर का..
लो भाई ! New Honda SP160 मात्र 14 हजार में मिल रहा हैं.. विश्वास नहीं है तो एक बार देख लो
मजदूर भाइयों के लिए 9 हजार में मिल रहा है Honda CD 110 Dream बाइक
Honda Hness CB350 बाइक बना बादशाह! सिर्फ 26000 देकर ले आए घर