New Swift Sport: अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी कार खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी जल्द ही मार्केट में New Swift Sport कार लॉन्च होने वाली है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.3 मिलियन येन (12.78 लाख रुपये) होने की उम्मीद है। आइये जानते हैं New Swift Sport कार के बारे में पूरी डिटेल
New Swift Sport Features
लीक हुई जानकारी के मुताबिक आप लोगो को बता दें कि नई स्विफ्ट स्पोर्ट मौजूदा मॉडल से हल्की होगी। मौजूदा स्विफ्ट स्पोर्ट HEARTECT का बॉडी-इन-व्हाइट (BIW) वजन 192 किलोग्राम है। यह अपने पूर्ववर्ती मॉडल से लगभग 40 किलोग्राम हल्का है। कुल वाहन का वजन 970 किलोग्राम है, जो पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 70 किलोग्राम हल्का है।
एवं नई स्विफ्ट स्पोर्ट 3,990 मिमी लंबी, 1,750 मिमी चौड़ी और 1,500 मिमी ऊंची होने की उम्मीद है। मौजूदा स्विफ्ट स्पोर्ट की तुलना में यह लंबाई में 125 मिमी और चौड़ाई में 15 मिमी अधिक है। दोनों मॉडलों के लिए ऊंचाई और व्हीलबेस (2,450 मिमी) समान हैं।
New Swift Sport Performance
New Swift Sport में 1.4 लीटर का इन्लिने 4 सिलेंडर इंजन है जो 83PS जनरेट करता है। सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट्स में लगने वाला ISG हाइब्रिड सिस्टम इसे 13.6 अतिरिक्त हॉर्सपावर दे सकता है, वही अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो New Swift Sport कार 24.8 से 25.75 किमी प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम है।
New Swift Sport Price & Launch date
वही अगर New Swift Sport कार के कीमत की बातकरें तो इस की कीमत ज्यादा होने की संभावना है चूंकि नया मॉडल नए इंजन और नए फीचर्स से लैस होगा, इसलिए इसकी कीमत ज़्यादा होगी। हालांकि, नई स्विफ्ट स्पोर्ट की शुरुआती कीमत 2.3 मिलियन येन (12.78 लाख रुपये) से ज़्यादा होने की उम्मीद नहीं है। वही अगर New Swift Sport कार के लॉन्च डेट की बात की जाये तो New Swift Sport भारतीय बाजार में सितंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-
बुलेट का जानी दुश्मन है Harley-Davidson X440 बाइक, रखता है बुलेट से अधिक ताकत
मात्र 1 लाख में खरीदें Maruti WagonR, इस छोटी से EMI पर मिलेगी शानदार कार, देखिये डिटेल
लो भाई ! Hero Glamour XTEC बाइक 10 हजार डाउन पेमेंट करें और अपना बनाएं
भारतीय बाजार मैं भौकाल जमाना चाहते है तो आपका इंतजार कर रही है। Hero की यह स्पोर्ट्स बाइक
पेट्रोल भरवाने का झंझट ही खत्म! Bajaj Freedom 125 CNG बाइक मात्र 32 हजार देकर ले आए घर