Neiman Marcus Limited Edition Fighter : अगर महंगी मोटरसाइकिल में आपकी दिलचस्पी है तो बहुत लाजमी है कि आपके मन में भी यह ख्याल आया होगा कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है, कैसी दिखती है, और उस मोटरसाइकिल में ऐसी क्या खासियत होगी, तो चलिए आज जान भी लेते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल कौनसी है. और उस मोटरसाइकिल में क्या – क्या खासियत है?
Neiman Marcus Limited Edition Fighter फीचर्स
Neiman Marcus Limited Edition Fighter बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बाइक कुछ ही सेकंड में अपनी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसकी बॉडी टाइटेनियम, एल्यूमीनियम और कार्बन फाइबर से बनाई गई है और देखने में बेहद शानदार है. इस बाइक को ‘इवोल्यूशन ऑफ द मशीन’ कहा गया था. इसमें 120ci 45-डिग्री एयर-कूल्ड V-Twin इंजन है, जो इसे ताकतवर बनाता है.
इस कंपनी ने बनाई थी ये यूनिक बाइक
नीमन मार्कस कंपनी कोई ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है बल्कि लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर ब्रांड है. लेकिन जब इस कंपनी ने मोटरसाइकिल को नीलामी के लिए लॉन्च किया तो इसकी कीमतों में इतना उछाल आया कि यह बाइक दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन गई।
Neiman Marcus Limited Edition Fighter कीमत
नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर की कीमत 11 मिलियन डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 81.75 करोड़ (81,75,38,150) रुपये की है. आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल की नीलामी कीमत 110,000 डॉलर से शुरू हुई थी लेकिन आखिर में यह लगभग 100 गुना ज्यादा कीमत के साथ 11 मिलियन डॉलर में बिकी. किसी ने नहीं सोचा था कि इसकी इतनी ज्यादा बोली लगेगी।
ये भी पढ़े-
Bajaj Platina 100 बाइक सिर्फ 8000 देकर ले आएं घर, मिलेगा 72 KM का माइलेज
10 रुपये खर्च करें और MG Comet EV को 230KM तक चलाएं, ये रहा कीमत
312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका