MG Comet EV : अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर यहां जान लीजिए एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की कीमत, फीचर्स, रेंज, स्पीड और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल। इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात है कि इसमें लगे बैटरी को चार्ज करने के लिए ज्यादा बिजली की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है केवल ₹10 की बिजली में 100% चार्ज हो जाता है।
MG Comet EV के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच का डुअल इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप दिया है जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम विद एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और दूसरा डिजिटल ड्राइवर डिस्पले है। इसके अलावा एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, कीलेस एंट्री और 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए है।
MG Comet EV बैटरी
इस इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 17.3 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ रियर व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है, जो 42 पीस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी पैक के लिए 3.3 kW का चार्जर दिया गया है और कंपनी के अनुसार, इस चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
MG Comet EV रेंज
एमजी कॉमेट ईवी की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस कार से 230 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है, इस रेंज के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
MG Comet EV की कीमत
MG Comet EV को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें पहला वेरिएंट Pace, दूसरा वेरिएंट Play और तीसरा वेरिएंट Plush है। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये है और टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत बढ़कर 9.98 लाख रुपये हो जाती है। यहां बताई गई कीमत (इंट्रोडक्टरी एक्स शोरूम) हैं।
ये खबरे भी पढ़े :–
अरे वाह भाई वाह आ रही है भारतीय बाजार में सबकी दिलरुबा nissan की यह गाड़ी
Mahindra की यह XUV मचा रही है भारतीय बाजार में धूम देखे फीचर्स, कीमत
Jawa का थोबड़ा तोड़ने आ गया Honda CB 350 बाइक, मात्र 20 हजार देकर ले आए घर
मार्केट में आते ही बुलेट को चकनाचूर किया Honda CB350RS बाइक, लुक एकदम धांसू
KTM को फाड़ कर रख दिया Honda CB300F बाइक, 25 हजार शोरूम में लेकर जाएं और ले आए घर