Tata की जमाई हुई गोटी उड़ा देगी MG की नई इलेक्ट्रिक कार, 460 km रेंज

Mayur Gawhade
2 Min Read
MG Cloud EV
WhatsApp Redirect Button

MG Cloud EV: भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में MG Comet Ev जैसी कार देने के बाद अब दिग्गज कंपनी MG देश में अपनी एक और नयी इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV को भी पेश करने वाली है। नयी इलेक्ट्रिक कार काफी मॉडर्न डिज़ाइन रहने वाली है और इंटीरियर में भी एडवांस रहने वाली है।

460 km की तगड़ी रेंज

MG Cloud EV में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलने वाला हैं जिसमे एक 37.9kWh का बैटरी पैक है जो की 360 km की रेंज देने वाला है जबकि दूसरा ऑप्शन 50.6kWh यूनिट का रहने वाला है जो की 460 km तक की बढ़िया रेंज देने वाला है। कार में हाई पावर वाला 134hp फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाला है।

सनरूफ के साथ

MG Cloud EV
MG Cloud EV

MG Cloud EV में काफी बढ़िया डिज़ाइन मिलने वाला है जिसमे आपको पैनारोमिक सनरूफ भी मिलने वाला है, फ्रंट में ऑल-एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी लाइट बार मिलने वाले है। कार के अंदर जाने के लिए फ्लश डोर हैंडल और रियर में एक एलईडी लाइट बार मलने वाली है।

इतनी हो सकती है कीमत

MG Cloud EV को भारत के मार्केट में आने वाले फेस्टिवल सीजन में लांच किया जा सकता है, वही इसकी कीमतों को लेकर कहा जा रहा की यह 20 लाख रूपए की एक्स शोरूम कीमत से पेश किया जा सकता है। मार्केट में इसका मुकाबला Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी गाड़ियों से रहेगा।

यह भी पढ़े –

लल्लनटॉप फिचर्स साथ Tata Electric Cycle खरीदें मात्र 18,000 रुपये में, रेंज मिलेगा 140KM 

624CC इंजन और 30KM की माइलेज के साथ स्मार्टफोन जितनी कीमत में मिल रही है Tata Nano

सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलती है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे शानदार फीचर्स

KTM का बसेरा उड़ाने आयी Suzuki की ये मस्कुलर बाइक, सिर्फ इतनी है कीमत

Yamaha RX100 के लिए मछली की तरह तड़प रहे हैं लौंडे, खासियत जानकर हैरान हो जायेंगे आप

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment