MG Cloud EV Crossover की इस दिन होगी एंट्री, लॉन्च से पहले जानकारी हुई लीक, देखें

Vikash Kumar
3 Min Read
MG Cloud EV Crossover
WhatsApp Redirect Button

MG Cloud EV Crossover: एमजी मोटर भारतीय बाजार में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार क्लाउड ईवी लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसका पहला टीजर लॉन्च कर दिया है आज और इसमें नई ऐसी बातों का जिक्र किया गया है, जो कि इंडियन मोबिलिटी सेक्टर के लिए नई और खास है। एमजी क्लाउड ईवी को क्रॉसओवर सेगमेंट में पेश किया जाएगा, जो कि सेडान और एसयूवी के कॉम्बो के रूप में पावर और फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के मामले में धांसू होगी। आइये जानते हैं MG Cloud EV Crossover के बारे में अन्य जानकारी

कार के फीचर्स

MG Cloud EV Crossover के फीचर्स की बात करें तो MG Cloud EV Crossover में पैनारोमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, 2-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील समेत कई और भी खूबियां होंगी।

पावरफुल बैटरी और रेंज के बारे में

MG Cloud EV Crossover
MG Cloud EV Crossover

एमजी क्लाउड ईवी की संभावित बैटरी, पावर और रेंज की बात करें तो इसमें दो तरह के बैटरी पैक विकल्प 37.9 kWh और 50.6 kWh देखने को मिल सकते हैं और इनकी बैटरी रेंज 460 किलोमीटर तक की हो सकती है।

4.3 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर

आपको बता दें कि MG Cloud EV Crossover एक 4 डोर इलेक्ट्रिक क्रॉसओ‌र होगी, जिसकी लंबाई 4.29 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर और ऊंचाई 1.65 मीटर होगी। एमजी मोटर इंडिया का दावा है कि इसमें सेडान कारों जैसा आराम मिलेगा और देखने में यह एसयूवी जैसी पावरफुल होगी।

कीमत है इतनी

वही अगर MG Cloud EV Crossover के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में MG क्लाउड EV को शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े-

2024 Hero HF-Deluxe बाइक मात्र 13 हजार देकर ले आए घर प्रीमियम लुक के साथ, जाने कैसे 

New Honda Activa स्कूटर मात्र 7 हजार में खरीद कर रक्षाबंधन पर अपनी बहन को करें गिफ्ट 

मार्केट पर जल्द की कब्जा कर लेगा Honda Dio, कम कीमत में पूरे फीचर्स

कॉलेज की छोरियो के लिए ही बना है TVS का ये स्मार्ट स्कूटर, देखें जरा

बाइक को जो मजा चखा दें उसका नाम है Hero Electric Cycle, मात्र इतने रूपए में

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment