बारिश की पहली झोका की वजह से Maruti Suzuki Celerio मात्र 54 हजार शोरूम में जमा करके ले आए घर

Vikash Kumar
3 Min Read
Maruti Suzuki Celerio
WhatsApp Redirect Button

Maruti Suzuki Celerio : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल से Maruti Suzuki Celerio कार के बारे में बताने वाले हैं. Maruti Suzuki Celerio की On-Road कीमत Rs.5,44,346 लाख है। मगर इसे Rs.54,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।

Maruti Suzuki Celerio का फीचर्स

फीचर्स की बात कर लिया जाए तो Maruti Suzuki Celerio में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. सेलेरियो में ग्राहकों को हिल होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, डुअल एयरबैग्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे खास फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki Celerio Engine & Mileage

मारुति सुज़ुकी सिलेरियो को भारत में 1 अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था। सुज़ुकी सिलेरियो में 1.0-लीटर, K10C पेट्रोल इंजन है, जो 66bhp का पावर और 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट और एजीएस यानी एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है,वही इसका माइलेज 25.17-34.43 किमी प्रति लीटर हैं.

Maruti Suzuki Celerio Price & EMI Plan

कीमत की बात कर ली जाए तो Maruti Suzuki Celerio कार की On-Road कीमत Rs.5,44,346 लाख है। मगर इसे Rs.54,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹4,90,346 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 10,370 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

ये खबरे भी पढ़े :

बोल्ड अवतार में Honda CL300 को दूज का चाँद दिखाने आया Yezdi Scrambler बाइक, महज 24000 रुपए देकर ले आये घर

Bajaj Pulsar 125 को नाक धरके नदी में डुबोने हैवी इंजन के आया Hero का Hero Xtreme 125R बाइक, महज 7,289 रुपए देकर

रॉयल एनफ़ील्ड इंटरसेप्टर 650 को कनबसा फोड़ने आ रहा है BSA Goldstar 650 बाइक डैशिंग लुक के साथ 

रॉयल एनफील्ड की 350cc बाइक का काम तमाम करने आ गई Triumph Scrambler 400 X बाइक मात्र,महज 31 हजार रुपए देकर ले आये घर

हिमालयन 450 के दिल पर राज करने आ गई KTM 390 Adventure बाइक,महज 39 हजार रुपए देकर ले आये घर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment