नए मॉडल से Brezza बन गयी और भी धांसू, इतनी कीमत पर मिल रही तगड़ी बॉडी और फीचर्स वाली SUV

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Suzuki Brezza Urbano Edition
WhatsApp Redirect Button

Maruti Suzuki Brezza Urbano Edition: कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी फेमस SUV Maruti Suzuki Brezza का एकदम नया Urbano Edition लांच किया हैं। इस नए वेरिएंट में कई बहिया फीचर्स के साथ बढ़िया बॉडी डिज़ाइन और बिल्ड मिल रही हैं। आइयें जानते हैं इसमें ऐसा क्या खास हैं।

दो नए वेरिएंट में उपलब्ध

Maruti Suzuki Brezza Urbano Edition को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट – LXi और VXi में लांच किया गया है। यह आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ही वेरिएंट में देखने को मिलने वाले है। वही SUV के LXi और VXi एक्सेसरी पैक की कीमते – 42,000 रुपये और 18,500 रुपये रखी गयी है।

नए वेरिएंट में फीचर्स

LXi अर्बानो एडिशन में आपको रिवर्स कैमरा, साउंड सिस्टम के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गार्निश वाले फॉग लैंप, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट, फ्रंट ग्रिल पर आकर्षक क्रोम गार्निश, साइड मोल्डिंग और व्हील आर्क किट जैसे काफी बढ़िया अपग्रेड मिल रहे हैं। LXi के मुकाबले VXi Urbano एडिशन में आपको रिवर्स पार्किंग कैमरा, फॉग लैंप, न्यू डैशबोर्ड, मेटल सिल गॉर्ड, नंबर प्लेट फ्रेम और 3D फ्लोर मैट जैसे फीचर अधिक दिए गए हैं।

इतनी हैं कीमतें

भारतीय बाजार में इस नयी Maruti Suzuki Brezza Urbano Edition की कीमतें आप नीचे देख सकते हैं जो की 8.49 लाख रूपए शुरू होकर 11.13 लाख रूपए तक जाते हैं। इसका मुकाबला मार्केट में आपको Hyundai Venue, Tata Nexon, Kia Sonet और Mahindra XUV 3XO

Maruti Suzuki Brezza कीमतें

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतें
एलएक्सआई एमटीरु. 8.49 लाख
एलएक्सआई सीएनजी एमटीरु. 9.44 लाख
वीएक्सआई एमटीरु. 9.84 लाख
वीएक्सआई सीएनजी एमटीरु. 10.68 लाख
वीएक्सआई एटीरु. 11.13 लाख

यह भी पढ़े –

Ertiga के साथ खेला कर गयी Kia की ये शानदार 7 सीटर, मस्त फीचर्स और लक्ज़री ने जीता ग्राहकों का दिल

KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत

Honda की बैंड बजाने आई Hero Passlon Pro बाइक, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज

इससे सस्ती कार और कहीं नहीं मिलेगी भाई मात्र 1,10,000 रुपए में अपना बनाए Tata Altroz ​​SUV

Toyota इस 8 सीटर की डिमांड है सबसे ज्यादा, 24 km का धाकड़ माइलेज और लक्ज़री इंटीरियर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment