Maruti Invicto : 7 सीटर सेगमेंट में कार की तलाश कर रहे लोगो के लिए Maruti Invicto एक और बढ़िया अरु किफायती ऑप्शन बन जाती है। इसमें ग्राहकों को कैफ बढ़िया फीचर्स, कम्फर्ट और तगड़ा इंजन पॉवरट्रेन मिल जाता है। चलिए इसकी डिटेल्स आपको देते है।
हाई पावर इंजन के लेस
Maruti Invicto में आपको मिल जाता है एक 2-लीटर हाइब्रिड इंजन, यह एक हाइब्रिड सेटअप हैं जो की SUV को 152 PS की मैक्स पावर और 188 Nm का पीक टॉर्क बनाकर देता हैं। कार की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें आपको e-CVT गियरबॉक्स मिल जाता है। SUV में आपको 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Maruti Invicto के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको एक 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है जो की 50+ कनेक्टेड फीचर्स को सपोर्ट करता है। यहाँ एक और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है जो की ड्राइवर के लिए बहुत काम का है। कार में आपको सुविधा के लिए डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और रूफ एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती है।
इतनी है कीमत
Maruti Invicto 7 सीटर SUV को देश में 2 वेरिएंट और 5 रंग विल्कप में बेचा जाता है, मार्केट में इसकी कीमतें 26 लाख रूपए एक्स शोरूम से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट में आपको 29 लाख रूपए रहती हैं। Maruti Invicto का मुकाबला Toyota Innova Highcross और Toyota Innova Crysta से रहता है।
यह भी पढ़े –
लॉन्च हुई Hero A2B Electric Cycle, स्मार्टफोन जितनी कीमत, देगी 80km की लंबी रेंज
भूल जाओ KTM, TVS ने लॉन्च किया अपना स्पोर्ट बाइक Apache RTR 160, मिलेगा 45 Km का माइलेज
0 डाउन पेमेंट में आज ही घर लाएं KTM Duke 125 स्पोर्ट बाइक, जानिए EMI प्लान की डिटेल
Yamaha RX100 के लिए मछली की तरह तड़प रहे हैं लौंडे, खासियत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चलती है BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे शानदार फीचर्स