Maruti Alto 2024: दोस्तों देश में फैमिली कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki बहुत ही जल्द देश में अपनी फेमस कार Alto का नया अपडेटेड वेरिएंट पेश करने वाली हैं। यह नया वेरिएंट काफी बड़े अपडेट के साथ ही माइलेज और पावर में भी ख़ास होगा। आइयें जानते हैं इस नयी Alto के सभी डिटेल्स।
100 किलो तक कम हो जाएगा कार का वजन
दोस्तों कंपनी ने इस नयी Maruti Alto 2024 में सबसे बड़ा बदलाव किया हैं इसके बॉडी मटेरियल में, बताया जा रहा हैं की इस Maruti Alto 2024 में आपको आज की Alto के मुकाबले में 100 किलो तक का वजन कम मिलने वाला हैं जो की इस कार के इंजन के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला हैं इससे पावर में भी बढ़ोतरी होगी।
40 km का CNG माइलेज
Maruti Alto 2024 में इंजन बदलाव किये गए हैं और इसे और भी किफायती बनाने की कोशिश की गयी हैं, अब जो नया 2024 वैरिएट आएगा इसमें आपको पेट्रोल ट्रिम में 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला हैं जबकि को CNG ट्रिम रहेगी उसमे आपको 38-40 km/kg तक का माइलेज मिलने की आशंका हैं।
इतनी हो सकती हैं
Maruti Alto 2024 इस लाइनअप का 10 जनरेशन रहने वाला हैं जो की देश में लांच किया जाना हैं, इसकी कीमतों की बात करे तो इसमें आपको कुछ मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती हैं। इसकी अनुमानित कीमतें 6 लाख रूपए तक बताई जा रही हैं। लांच होने के बाद इसका मुकाबला रेनौल्ट क्विड से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
बेमिसाल पावर के साथ तगड़े इंटीरियर से लेस रहेगी Thar 5 Door, Mahindra Roxx रहेगा नया, जल्दी जाने
घोड़े की रफ़्तार से दौड़ने वाली बाइक Suzuki Hayabusa 2024 हुई लॉन्च, नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स से है लैस
सड़क पर राज करेगी Pulsar जैसे फीचर्स वाली Honda की ये धाकड़ बाइक, Rs2,949 की मंथली EMI पर खरीदें
हुंडई के छक्के छुड़ाने जल्द आ रही है New Tata Curvv, मिलेगा 1498 सीसी का दमदार इंजन कीमत भी कम
OLA को पानी पिलाने आया TVS IQube 2024 स्कूटर, कीमत और फीचर्स देख कुंवारी लड़कियां हुई दीवानी