Mahindra : इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी तेजी से ग्रो कर रही है और इलेक्ट्रिक बहनो के बढ़ते डिमांड के चलते भारत की हर चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी नई-नई इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इसी बीच अब Mahindra भी जल्द ही अपनी नई कार Mahindra XUV.e9 Electric Car लॉन्च करने वाली है जो 450 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी।
Mahindra XUV.e9 Electric Car इंटीरियर
अब बात करें XUV.e9 के इंटीरियर की तो इसके केबिन में सीट्स हल्के कलर के लेदर मैटेरियल से ढकी हुई हैं। सामने की तरफ, ऑटोमैटिक गियर लीवर, 2-कप होल्डर, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और रोटरी डायल के साथ नया सेंटर कंसोल मिलेगा। इसके अलावा, इसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इन्फोटेनमेंट के लिए डुअल-कनेक्टेड स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। उम्मीद इस बात की है कि कंपनी इस बड़ी स्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम देगी।
Mahindra XUV.e9 Electric Car रेंज
अब बात करें Mahindra XUV.e9 Electric Car के पावरट्रेन की तो XUV.e9 में अपकमिंग सभी इलेक्ट्रिक SUV में सबसे दमदार होगी, जो सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) लेआउट से लैस होगी। इसमें 80kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो सिंगल चार्ज पर 435 से 450 Km के बीच रेंज दे सकती है। जहां तक कीमत की बात है तो ये लगभग 38 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ आ सकती है।
Mahindra XUV.e9 Electric Car की कीमत और लॉन्च डेट
वही अगर Mahindra XUV.e9 Electric Car के कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो इस कार को कंपनी अप्रैल 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। वही कीमत की बात की जाए तो उम्मीद की जा रही है, कि यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लगभग 38 लाख रुपए एक्सेस शोरूम कीमत पर आ सकती है।
ये भी पढ़े-
मात्र 6,016 रुपए जमा करके घर ले आए Ather Rizta स्कूटर फाडू लुक के साथ, जाने कैसे
2,071 रूपए की आसान किस्त पर खरीदें Bajaj Freedom 125 बाइक 108 KM का माइलेज के साथ
350 kmph की स्पीड से उड़ती है Pagani Utopia Roadster गाड़ी, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
Tata की SUV की हो रही धमाकेदार सेल, मिलेगा 24.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज, कीमत मात्र इतना
नए अवतार में आ रही है Yamaha RX 100 बाइक, मिलेगा 80 किमी का माइलेज