चाहे मार्केट में कोई भी आ जाये, Mahindra की इस SUV को नहीं दे पता टक्कर, कहते हैं ऊंची गाड़ी

Mayur Gawhade
2 Min Read
Mahindra ScorpioN
WhatsApp Redirect Button

Mahindra ScorpioN: महिंद्रा की तरह से आने वाली देश की सबसे ऊंची SUV Mahindra ScorpioN को देश में लांच से ही काफी ज्यादा पसंद किया जाता हैं। SUV का बिंदास लुक और दमदार फीचर्स इसे ख़ास बना देते हैं। ग्राहकों द्वारा इस SUV को सबसे ज्यादा खरीदा गया हैं। आइये इसके अपडेटेड फीचर्स जान लेते हैं।

इंजन ऑप्शन

Mahindra ScorpioN में आपको इंजन ऑप्शन 2.2 लीटर डीज़ल और 2 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल जाता हैं। दोनों ही काफी ततगड़ी पावर जनरेट करते हैं, SUV में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिश का ऑप्शन और 2/4 व्हील ड्राइव एक ऑप्शन भी मिलते हैं।

इंटीरियर फीचर्स

Mahindra ScorpioN
Mahindra ScorpioN

Mahindra ScorpioN अपने इंटीरियर के लिए भी फेमस हैं, इसमें आपको एक 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस फ़ोन चार्जिंग जैसी सुविधायें मिल जाती हैं। सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC) मिल जाते हैं।

इतनी हैं कीमत

भारीतय बाजार में Mahindra ScorpioN की कीमतें 14 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 25 लाख रूपए एक्स शोरूम तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में टाटा हैरियर, टाटा सफारी, हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्काज़र जैसी SUV से रहता है।

यह भी पढ़े –

जल्द ही सेडान सेगमेंट में धूम मचाएगी Maruti Dzire 2024, प्रीमियम इंटीरियर और फीचर्स से जीतेगी दिल

धमाका फीचर्स और हाई पावर के साथ लांच हुई Apache की पटाका बाइक, जानिए कीमतें और डिटेल्स

लगातार टॉप पोजीशन पर बनी हुई हैं Swift 2024, किफायती कीमत और बढ़िया माइलेज ने बनाया ख़ास

मात्र 40 हजार रुपये में अपना बनायें TVS Apache RTR 160 बाइक, जानिए कैसे?

मात्र 1,61,000 रुपये में अपना बनायें Scorpio N, मौका हाथ से जाने ना दें

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment