9 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी Lamborghini का सबसे शक्तिशाली SUV Urus SE, जानें डिटेल

Vikash Kumar
4 Min Read
SUV Urus SE
WhatsApp Redirect Button

SUV Urus SE: अगर आपको भी महंगे गाड़ियों में घूमने का शौक है लेकिन आपका बजट इतना नहीं है कि आप महंगे कार खरीद सके या अभी आपके पास इतना पैसा नहीं है कि आप तुरंत महंगी गाड़ी खरीद सकें तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्युकी आज के इस लेख में हम आपके लिए कम बजट में एक ऐसी कार लेकर आये है जिसे आप कम से कम कीमत में अपना बना सकते हैं हम बात कर रहे हैं Lamborghini Urus SE कार की जो भारतीय बाजार में जल्द ही तहलका मचाने आने वाली है जो रईस खानदान के युवाओ के लिए परफेक्ट होगी और लॉन्च होने के बाद इस कार को चाहे तो आप EMI पर भी खरीद सकेंगे।

Lamborghini Urus SE की खासियत

Lamborghini Urus SE कार में एक नया बोनट दिया गया है जो पहले की तुलना में आगे की तरफ ज्यादा फैला हुआ है। इसके साथ ही इसमें नया LED सिग्नेचर और पतले LED हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें नए फ्रंट और रियर बंपर और नया टेलगेट सेक्शन भी दिए गए हैं। इसके डैशबोर्ड में नए पैनल और AC वेंट लगाए गए हैं और नई 12.3-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन भी है।

SUV Urus SE

Lamborghini Urus SE के पावरट्रेन

Lamborghini Urus SE एसयूवी में एक हाइब्रिड पावरट्रेन है जो 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जिसे प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका इंजन 800hp अधिकतम पावर और 950Nm मैक्स टॉर्क जनरेट करता है। लेम्बोर्गिनी दावा करती है कि इसे केवल इलेक्ट्रिक पावर का उपयोग करके 60 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। यह SUV महज 3.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 312 किमी प्रति घंटा है।

Lamborghini Urus SE की कीमत 

Lamborghini Urus SE के कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है वही अगर लॉन्च डेट की बात की जाये तो ये कार भारतीय बाजार में 9 अगस्त 2024 को लॉन्च हो सकता हैं, Urus SE का मुकाबला अन्य लक्जरी परफॉरमेंस एसयूवी जैसे BMW XM, Audi RSQ8, Lotus Eletre, Porsche Cayenne GTS और Aston DBX 707 से होगा।

यह भी पढ़े-

Ola का गेम बजाने लांच हो गया 170 km रेंज वाला ये धाकड़ स्कूटर, सिर्फ इतनी कीमत में दे रहे ब्लूटूथ फीचर्स

Honda की बैंड बजाने आई Hero Passlon Pro बाइक, मिलेगा 70kmpl का शानदार माइलेज

इससे सस्ती कार और कहीं नहीं मिलेगी भाई मात्र 1,10,000 रुपए में अपना बनाए Tata Altroz ​​SUV

80kmpl के दमदार माइलेज के साथ मार्केट में तबाही मचाने आई Yamaha RX 100 बाइक

KTM छपरी बाइक को उसकी औकात दिखाने आ गई Bajaj Pulsar NS200, जानें कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a Comment