Kia EV6 Electric Car: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Kia EV6 Electric Car कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 64,10,945 लाख रुपए है। मगर इसे 6,41,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आपको बता दें कि ये कार कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, जिसमे 77.4 kWh बैटरी पैक मिलती है। आइये जानते हैं Kia EV6 Electric Car कार के बारे में विस्तार से
Kia EV6 Electric Car Features
किआ की यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से भरपूर है, इस लिहाज से Kia EV6 कई लग्जरी ब्रांडों के कई मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। Kia EV6 में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है है। आगे की दो सीटों में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ, कई चार्जिंग ऑप्शंस, एम्बिएंट लाइटिंग, घर के उपकरणों को चार्ज करने के लिए पिछली सीट के नीचे एक पावर आउटलेट, और बहुत कुछ मिलता है।
Kia EV6 Electric Car Range
Kia EV6 दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इनमें ज्यादा किफायती वैरिएंट रियर-व्हील ड्राइव है और हाई-स्पेक वैरिएंट ऑल-व्हील ड्राइव है। दोनों का परफॉर्मेंस भी अलग है लेकिन दोनों वैरिएंट में एक जैसी 77.4 kWh बैटरी पैक मिलती है। Kia EV6 में 500 किलोमीटर से ज्यादा की WLTP- प्रमाणित रेंज (यूरोपीय मानक) है। लेकिन कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।
Kia EV6 Electric Car Price
भारतीय बाजार में Kia EV6 Electric Car की On-Road कीमत Rs.64,10,945 लाख है। मगर इसे 6,41,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 6,41,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.57,69,945 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs1,45,787 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
Maruti की इस SUV ने Tata ko आईना देखने पर किया मजबूर, अभी मिल जाएगा 1.3 लाख का डिस्काउंट
स्मार्टफोन की कीमत में ले जाओ Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 12 हजार का करना होगा भुगतान
Maruti Brezza को अपना बनाने का हैं सपना तो अभी मिल रहा हैं तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी देखो और खरीद डालो
1 लाख 33 हजार रुपये में अपना बनायें रापचिक लुक वाली सुपर स्मार्ट Maruti Suzuki XL6 कार, जानिए कैसे?