Kawasaki : कावासाकी ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल W175 अर्बन रेट्रो का नया संस्करण पेश किया है। इसे W175 स्ट्रीट कहा जाता है, इसकी कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे मानक W175 की तुलना में 12,000 रुपये अधिक किफायती बनाती है। आपको बता दें कि ये मोटरसाइकिल दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में आती है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं इस बाइक से जुड़ी खास जानकारी
Kawasaki W175 फीचर्स
कावासाकी की इस बाइक के अंदर कई प्रकार की आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी ने अपनी बाइक के फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया है। कावासाकी की इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ में क्रूज कंट्रोल भी देखने को मिल जाता है।
Kawasaki W175 इंजन और माइलेज
यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और स्पेशल एडिशन में आती है। इस बाइक में 177 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड एयर कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन (13 पीएस/13.2 एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। एवं इस बाइक का रियल माइलेज 37 किमी/लीटर है। The expert reported mileage for W175 is 40 kmpl. यह cruisers का 82% बेहतर माइलेज देता है।
Kawasaki W175 ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत
W175 स्ट्रीट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगा हुआ है। ग्राउंड क्लीयरेंस को 165 मिमी से घटाकर 152 मिमी कर दिया गया है। सीट की ऊंचाई भी घटाकर 786.5 मिमी कर दी गई है और 245 मिमी मापने वाला छोटा फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। वही अगर इस बाइक के कीमत की बात की जाये तो Kawasaki W175 की कीमत 1.35 लाख से शुरू होकर 1.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
ये भी पढ़े-
ये क्या हो गया! स्पोर्टी लुक… 200KM की रेंज, Oben Rorr नाम से एक और इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
Kia की गाड़ियों का मार्केट में अब होगा बोल बाला, लॉन्च करने जा रही है ये Kia Syros नई कार
ट्रक जैसी इंजन पावर और धाकड़ माइलेज के साथ जल्द लॉन्च होगी Mahindra 5 Door Thar
2024 Maruti Suzuki Ertiga 7-सीटर कार मात्र 80 हजार में ले जाएं ,यहां जानें कैसे
2024 TVS Raider 125 बाइक मात्र 14 हजार में बनाए अपना, समझिए आसान EMI प्लान