Hyundai Exter CNG : हमारे देश में पेट्रोल डीज़ल की कीमतों से परेशान होकर अब ग्राहक लोग CNG गाड़ियों के पीछे भाग रहे है। यह ज्यादा माइलेज भी देती है और किफायती भी रहती है, ऐसे में बड़ी कंपनिया भी अपनी कार को CNG बनाने में लगी हुई है। ऐसा ही कुछ किया है Hyundai ने अपनी पॉपुलर SUV Hyundai Exter के साथ जिसका अब CNG वेरिएंट शोरूम पर आ गया है।
मिलेगा 27 km का मस्त माइलेज
Hyundai Exter CNG में आपको एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो की मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है की ये SUV इस इंजन के साथ CNG में 27 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज देने में सक्षम रहने वाली है।
तगड़े फीचर्स वाला इंटीरियर
Hyundai Exter CNG के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको मिल जाएगा एक 4.2-इंच MID डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वही एक 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो की कई फीचर्स से लेस है। कार में आपको सुविधा के लिए क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल पैन सनरूफ और ड्यूल कैमरा, डैश कैम भी मिल जाता हैं।
इतनी है कीमत
Hyundai Exter CNG को मार्केट में तीन वेरिएंट S, SX और SX नाइट एडिशन में लाया जा रहा है। वही इनकी कीमतों पर नजर डालेंगे तो यह 6.13 लाख रुपये की शुरुवाती एक्स कीमत से लेकर टॉप वेरिएंट में 10.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाने वाली है।
यह भी पढ़े –
Dominar की डैशिंग बाइक को सिर्फ 6000 की मंथली EMI पर शोरूम से उठायें
Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर
कित्ती ओसम है यार Yamaha की ये क्लासी बाइक, 4700 रु की मंथली EMI पर ले जाओ
बाइक लवर्स के लिए फेवरेट है Yamaha FZS-FI V3, आसान मंथली EMI पर लाये घर
Kia की गाड़ियों का मार्केट में अब होगा बोल बाला, लॉन्च करने जा रही है ये Kia Syros नई कार