Honda U–Go Electric : अगर आप भी इस बरसात के मौसम में स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं,तो आज आप लोगों को इस लेख के माध्यम से Honda U–Go Electric स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है. होंडा कंपनी भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए Honda U–Go इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर का माइलेज के साथ लॉन्च करने वाली है।
Honda U–Go Electric का फीचर्स
इस होंडा के इस बेहतरीन स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं इसका लुक काफी अट्रैक्टिव और प्यारा है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रीडिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और अंदर सीड स्टोरेज के साथ या काफी अच्छे फ्रंट होगी स्टोरेज के साथ आती है जो की खिलेश स्टार्ट और मोबाइल चार्जिंग फोटो जैसे फीचर्स के साथ काफी बढ़िया विकल्प है।
Honda U–Go Electric Engine & Mileage
होंडा यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.2 kW (1.6 hp) की मोटर और 48V 30Ah की लिथियम-आयन बैटरी है। बैटरी की क्षमता लगभग 1.44 kWh है. वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 130 किलोमीटर का माइलेज देता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीं इसमें लगा बैटरी को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है।
Honda U–Go Electric कब लांच होगी
आप सभी को बता दे की होंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लांच होने में अभी समय है क्योंकि भारतीय मार्केट में Honda U–Go इलेक्ट्रिक स्कूटर को जून 2025 में लॉन्च किया जाना है वहीं इसकी अनुमानित कीमत 87,000 रुपए होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
भारतीय बाजार मैं भौकाल जमाना चाहते है तो आपका इंतजार कर रही है। Hero की यह स्पोर्ट्स बाइक
85000 वाला स्कूटर 9000 में मिल रहा है दीदी, बहना ! हाथ से न जाने दे ऐसा मौका
लॉन्च होते ही भारतीय यूजर्स के दिलो दिमाग पर छा गई Toyota की यह गाड़ी
मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस होकर आई Hero Xtreme 160R बाइक, 14000 देकर ले आए घर
लो भाई ! Hero Glamour XTEC बाइक 10 हजार डाउन पेमेंट करें और अपना बनाएं