Honda : अगर आप भी एक बेहतर माइलेज वाली 125 सीसी सेगमेंट की शानदार बाइक की तलाश कर रहे है तो आपके लिए Honda SP 125 बाइक सबसे बेस्ट होगी। क्युकी यह बाइक 125 सीसी इंजन के साथ आती है जो 7500 rpm पर 10.72bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टार्क जनरेट करता है, आपको बता दें कि यह कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, CBS ब्रैकिंग सिस्टम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Honda SP 125 बाइक के बारे में विस्तार से
फीचर्स
Honda SP 125 बाइक में आपको शानदार फीचर्स मिल जाते है जो आपका सफर और भी आरामदायक करने में मदद करते है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, CBS ब्रैकिंग सिस्टम, आगे का सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और पीछे का सस्पेंशन हाइड्रोलिक टाइप का आता है।
मिलेगा 125 सीसी का इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 124cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 10.72bhp की मैक्सिमम पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन टोटल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 65 kmpl का शानदार माइलेज मिल रहा है। इस बाइक में आपको 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल जाता है।
कीमत मात्र इतनी
Honda SP 125 बाइक में आपको तीन वेरिएंट मिल जाते है जिसमे इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 87380 रुपये की एक्स शोरूम मिल जाती है, वही इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 91,380 रुपये की एक्स शोरूम कीमत मिल जाती है और स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 91,498 रुपये की एक्स शोरूम कीमत मिल जाती है।
ये भी पढ़े-
एक बार चार्ज करें और 40 KM तक घूम आए Hero Lectro H8 के साथ, खर्च केवल 2 रुपए
छात्रों का सहारा बना सिंगल चार्ज पर 50 KM का माइलेज देने वाला SYNERGY B1 इलेक्ट्रिक साइकिल
80kmpl का माइलेज देने वाली Hero के इस बाइक के फैन हुए भारतीय युवा
Tata Carvv की नींव हिला देगी 450 km रेंज वाली नई MG Cloud EV गाड़ी, देखें कीमत
सिर्फ 35,000 रुपये में खरीदें TVS Apache RTR 160, जबरदस्त लुक के साथ माइलेज भी मस्त
मात्र ₹2,913 की मंथली EMI पर Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें,मिलेगा 157 KM का रेंज