Honda: जापानी कार कंपनी Honda Cars ने अपनी तीसरी BS6 उत्सर्जन मानक वाली गाड़ी लॉन्च कर दी है। होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Honda City को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है। जो 18-27 km/l तक का माइलेज देनेमेंसक्षम है येकार एलईडी लाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, लेदराइट अपहोलस्ट्री जैसे फीचर्स से लैस होगी, आइये जानते हैं Honda City के बारे में विस्तार से
Honda City की खासियत
Honda City में एलईडी डीआरएल, 15 इंच अलॉय व्हील्स, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक ORVMs, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा। वहीं इसके टॉप वेरियंट ZX में ऑटोमैटिक एलईडी लाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, लेदराइट अपहोलस्ट्री और साइड एवं कर्टेन एयरबैग्स मिलेंगे।
Honda City डिजिपैड 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम
होंडा सिटी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है। नए मॉडल में डिजिपैड 2.0 इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो V, VX और ZX मॉडल्स में ही मिलेगा। 17.7 सेमी वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का स्पोर्ट मिलेगा, साथ ही बिल्ट-इन सैटेलाइट नेविगेशन, लाइव ट्रैफिक सपोर्ट, USB वाई-फाई रिसीवर और वॉयस कमांड्स जैसे फीचर मिलेंगे।
Honda City की कीमत
होंडा ने नई Honda City की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपये रखी है। फिलहाल कंपनी ने केवल इसके पेट्रोल वेरियंट को ही बीएस6 इंजन में उतारा है। वहीं इसके BS6 डीजल इंजन को बाद में उतारा जाएगा। होंडा सिटी के टॉप वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.31 लाख रुपये तक है।
ये भी पढ़े-
नए अवतार में गरीबो के दिलो पर राज करने आ गई Hero Passion Pro बाइक, देखें कीमत
बरसात के मौसम का रानी बनकर उभरा Honda Activa 125 स्कूटर , 10 हजार जमा करें और अपना बनाएं
रक्षाबंधन के मौके पर मात्र 34,000 रुपये में घर लाएं Yamaha MT 15 बाइक
Honda के इस कौड़ियों के भाव वाला बाइक का पूरा इंडिया दीवाना, सिर्फ एक खासियत की वजह से…