Honda Amaze : अगर आप इस समय कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Honda Amaze कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road कीमत 8,13,926 लाख रुपये है। मगर इसे 90 रुपये की EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Honda Amaze फीचर्स
Honda Amaze में फीचर्स के तौर पर एक नया इंटीरियर लेआउट और एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है। इसके बाकी फीचर्स मौजूदा जेनरेशन से आगे बढ़ाए जाएंगे जिनमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक फंक्शन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम आदि शामिल हैं।
Honda Amaze इंजन और माइलेज
होंडा अमेज के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अमेज का माइलेज 18.3 से 18.6 किमी/लीटर है।
Honda Amaze कीमत
भारतीय बाजार में Honda Amaze की On-Road कीमत Rs.8,13,926 लाख है। मगर इसे 90,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 90,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.7,23,926 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs18,291 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
मात्र 11 हजार रुपये में खरीदें 50 km/l माइलेज वाली Keeway SR125 बाइक
86000 वाला Bajaj CT 125X बाइक मात्र 11000 में खरीदे, जानिए कैसे
मात्र 30,000 रुपये में खरीदें 140Km किमी रेंज वाली धांसू Electric Bike, जानिए ऑफर की डिटेल
लो भाई ! New Honda SP160 मात्र 14 हजार में मिल रहा हैं.. विश्वास नहीं है तो एक बार देख लो
Honda Hness CB350 बाइक बना बादशाह! सिर्फ 26000 देकर ले आए घर