सबके दिलो पर राज करेगा Activa 7G, फीचर्स से रहेगा भरपूर

Mayur Gawhade
3 Min Read
Honda Activa 7G
WhatsApp Redirect Button

Honda Activa 7G : भारत के टू व्हीलर स्कूटर मार्केट में Honda Activa को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है, इसका किफ़ायतीपन और बढ़िया कीमतों के कारण ही इसे पसंद किया जाता है। फ़िलहाल कंपनी की तरफ से खबरें आ रही है की कंपनी अब इसके अगली जनरेशन Honda Activa 7G को भी पेश करने वाली है जो की काफी ज्यादा तगड़े फीचर्स के साथ ही किफायती भी होने वाला है। स्कूटर किध डिटेल्स हमे मिली है।

मिलेगा हाई पावर इंजन

Honda Activa 7G में आपको काफी बढ़िया और किफायती इंजन देखने को मिलने वाला है जो की काफी ज्यादा माइलेज भी ग्राहकों को ऑफर करेगा। इसमें आपको 109.51cc का सिंगल-सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलने वाला है जो की 7.79 Ps की पावर और 8.84 Nm का भयंकर टॉर्क बनाने वाला है।

मिलेगा बढ़िया कम्फर्ट और माइलेज

Honda Activa 7G
Honda Activa 7G

Honda Activa 7G में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिलने वाला है जो की सेगमेंट में काफी ज्यादा किफायती साबित होने वाला है। साथ ही कम्फर्ट के लिए इसमें आपको टेलिस्कोपिक फोर्क और प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलेंगे साथ ही 12-इंच के फ्रंट व्हील और 10-इंच का रियर व्हील डिस्क ब्रेक के साथ मिलेंगे।

इतनी होगी कीमत

Honda Activa 7G को भारतीय बाजार में 80,000 रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से पेश किया जा सकता है यह इसकी अनुमानित कीमतें है। इसमें आपको डिजिटल कंसोल मिलने वाला है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करने वाला है।

यह भी पढ़े –

मात्र 6,016 रुपए जमा करके घर ले आए Ather Rizta स्कूटर फाडू लुक के साथ, जाने कैसे 

2,071 रूपए की आसान किस्त पर खरीदें Bajaj Freedom 125 बाइक 108 KM का माइलेज के साथ 

350 kmph की स्पीड से उड़ती है Pagani Utopia Roadster गाड़ी, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप

Tata की SUV की हो रही धमाकेदार सेल, मिलेगा 24.08 किमी प्रति लीटर का माइलेज, कीमत मात्र इतना

सबका धंदा चौपट कर देगी Nexon CNG, सिर्फ इतनी रहेगी कीमत

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment