Hero Vida V1 Pro : अगर आप भी इस समय कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Vida V1 Pro स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.1,07,806 लाख है। यह कार इनकमिंग कॉल अलर्ट फीचर और 3.94 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है और इसे 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 55 मिनट का समय लेता है। आप चाहे तो इसे आप Rs.13,580 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
Hero Vida V1 Pro फीचर्स
Vida V1 Pro स्कूटर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है. वही अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एंटी थेफ्ट अलार्म, ट्रैक माय बाइक, जियोफेंस, रिमोट इमोबिलाइजेशन, व्हीकल डायग्नोस्टिक, एसओएस अलर्ट बटन, फॉलो मी होम लाइट्स, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, दोनों तरफ मुड़ने वाला एक्सलेटर (थ्रॉटल) और इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hero Vida V1 Pro बैटरी पैक
Vida V1 Pro स्कूटर 3.94 kWh के बैटरी पैक के साथ आता है और 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे 55 मिनट का समय लेता है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की ड्राइविंग रेंज मिलने का दावा किया गया है। यह 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 3.9 kW का निरंतर आउटपुट देता है। इसकी टॉप स्पीड भी 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है
Hero Vida V1 Pro कीमत
Hero Vida V1 Pro की ऑन रोड कीमत 1,07,806 लाख है लेकिन इसे 13,580 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 13,580 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 1,22,217 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 3,913 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Creta को रगड़ा लगाने आ गयी Tata Curvv, 500 km की फाडू रेंज के साथ इतनी रहेगी कीमत
ले लो रे बाबा! हीरो का Passion Plus बाइक मात्र 9000 हजार रुपए में.. जानिए कैसे
माइलेज का दादा है Honda का ये सस्ता स्कूटर, पापा की परियों की बनी पहली पसंद
Maruti की इस कार में आपको काफी किफायती कीमतों पर मिलता हैं 30 km का माइलेज और डैशिंग लुक