Hero Mavrick 440 : अगर आप अपने लिए एक बाइक खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Hero Mavrick 440 बाइक के बारे में बताएँगे जो एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ नेविगेशन, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगा, आइये जानते हैं Hero Mavrick 440 के बारे में
Hero Mavrick 440 फीचर्स
Hero Mavrick 440 के ब्रेकिंग हार्डवेयर में डुअल-चैनल ABS के साथ 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक भी शामिल है। ब्रेक 17 इंच के पहियों पर लगे हैं जो 110/70 आगे और 150/60 पीछे के टायरों में लिपटे हुए हैं। बेस मॉडल स्पोक व्हील्स पर चलता है, जबकि मिड और टॉप स्पेक ट्रिम्स में अलॉय व्हील हमें देखने मिलते हैं। Hero Mavrick 440 पूर्ण एलईडी लाइटिंग के साथ-साथ नेविगेशन, एसएमएस और कॉल अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है।
Hero Mavrick 440 इंजन और माइलेज
Hero Mavrick 440 में 440 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 27.36 PS @ 6000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.5 L है | आपको बता दें कि इस बाइक का वजन 191 किलोग्राम है, और यह 13.5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आती है। ये बाइक आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी।
Hero Mavrick 440 कीमत
वही अगर Hero Mavrick 440 बाइक के कीमत की बात की जाये तो कंपनी की ओर से Mavrick 440 को बेस, मिड और टॉप जैसे तीन वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट को 2.24 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके मिड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.14 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े-
Bullet की फड़फड़ाहट बंद करने आई Bajaj Avenger Street बाइक, देगी 40 KM की शानदार माइलेज
Mahindra की ये इलेक्ट्रिक कार करेगी धमाल! देगी 450Km की रेंज, इस दिन होगी लॉन्च
रेडमी फ़ोन की कीमत में अपना बनाए Hero Splendor Plus बाइक, जानें डिटेल
लो जी लो Creta का अंतिम समय नजदीक, लांच हो रही Nissan Juke
पूरी तरह से बदल गयी Hero Xtreme 160R 4V, नए अवतार में है एकदम फाडू