Hero Electric NYX: अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Electric NYX: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत Rs.91,422 रुपये है। मगर इसे Rs.4,571 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे।
Hero Electric NYX खासियत
हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डबल बैटरी पैक, फैन कूल्ड चार्जर, पीसी हेडलैंप, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम,पास स्विच, एलईडी हेड लाइट, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Hero Electric NYX बैटरी और रेंज
Hero Electric NYX स्कूटर में लीथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है जो एक सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने में सक्षम है। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है। आपको इस स्कूटर मै 42km प्रति घण्टे की टॉप स्पीड भी मिलती है।
Hero Electric NYX कीमत
Hero Electric NYX की On-Road कीमत Rs.91,422 रुपये है। मगर इसे 4,571 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 4,571 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.86,851 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 3,136 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
हुंडई के छक्के छुड़ाने जल्द आ रही है New Tata Curvv, मिलेगा 1498 सीसी का दमदार इंजन कीमत भी कम
सड़क पर राज करेगी Pulsar जैसे फीचर्स वाली Honda की ये धाकड़ बाइक, Rs2,949 की मंथली EMI पर खरीदें
सिर्फ 16,000 रुपये में खरीद सकेंगे Bajaj Platina 125 बाइक, मिलेगा 125 सीसी का पावरफुल इंजन
जल्द लॉन्च होने वाला है Honda Activa का नया एडिशन, देखे फीचर्स, कीमत और माइलेज