BYD Atto 3 New Version हो रही जल्द, ताबड़तोड़ फिचर्स और कंटाप डिजाईन से लैस है ये कार!

ashfak ansari
6 Min Read
WhatsApp Redirect Button

BYD Atto 3 New Version – भारत मे जल्द ही BYD अपनी शानदार Car BYD Atto 3 के अपडेटेड वर्जन को launch करने जा रही है ऐसे मे इसमे कई सारे बदलाव होने की उम्मीद है जिसमे इंटीरियर से लेकर एक्स्टिरियार तक मे बहुत सारे बदलाव होने वाले है जो काफी लाजवाब होंगे। (BYD Atto 3 New Version) इसका डिजाईन भी कुछ हद तक बदला जा सकता है। जो लोगो को खूब पसंद आने वाला है।

BYD Atto 3 New Version

दुनियाभर मे इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे मे भारत मे भी डिमांड बढ़ती जा रही है इसी को देखते हुए कई सारी कम्पनिया जो कि ग्लोबल मार्केट मे EV सेगमेंट मे Active है वो भी भारत मे अपनी एंट्री करने मे लगी हुई है ऐसे मे BYD कम्पनी ने भी कुछ महीनों पहले अपना BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक मॉडल Launch (BYD Atto 3 New Version) किया था जिसकी सफलता को देखते हुए कम्पनी ने इसका अपडेटेड मॉडल लाने की घोषणा कर दी है

जो काफी सारे खास बदलावों के साथ भारत मे भी Launch किया जाने वाला है। ऐसे मे इस लेटेस्ट EV Car मे क्या क्या बदलाव होंगे इसकी कुछ जानकारी नीचे दी गयी है अगर आप भी इस BYD Atto 3 New Version को लेने मे इंट्रेस्टेड हो तो यह आर्टिकल पुरा अंत तक पढ़े।

BYD Atto 3 Battery & Performance

इस Atto 3 के अपडेटेड मॉडल मे Battery के बदलाव नही होने वाला है इसमे वहीं पुरानी वाली battery दी जाने वाली है जो कि 60.48kwh की बैटरी होने वाली है यह ब्लेड बैटरी होगी। इस बैटरी मे सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंकरोनास इलेक्ट्रिक मोटर को Front व्हील ड्राईव से जोड़ने की सुविधा दी गयी है

बता दें कि इस बैटरी की मदद से 201bhp की मेक्सिमम् पावर और 310NM की पीक टॉर्क जनरेट होती है वहीं बात करे इसकी रेंज की तो इसकी रेंज लगभग 521km तक होने की उम्मीद है जो काफी कमाल है।

BYD Atto 3 Design

इस लेटेस्ट BYD Atto 3 को हटके डिजाईन मे लाया जाने वाला है इसको कोसमोस ब्लेक पेंट के साथ काफी बोल्ड लुक मे लाया जाने वाला है जो शानदार दिखेगी। आपको बता दें कि कम्पनी ने इसमे एक और बदलाव किया है जिसमे बिल्ड योर ड्रीम्स कि जगह BYD के लोगो को लगाया गया है जो काफी हटके है साथ ही साथ इसमे 18 इंच के अलॉय व्हील इसकी डिजाईन को चार चाँद लगाने का काम करते है।

BYD Atto 3 Features

इस लेटेस्ट अपडेटेड के कार मे काफी शानदार 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाने वाला है जो कि टच स्क्रीन सुविधा के साथ आने वाला है इस सिस्टम को पोट्रेट और लैंडस्केप मे भी देखा जा सकता है। 

इसके इंटीरियर को Dual टोन कलर Dark Blue और ब्लेक Color मे डिजाईन किया गया है। इसी Color Combo को बाहर भी दिया गया है साथ ही साथ इस EV मे इंटेलिजेंट स्टार्ट जैसे स्मार्ट फिचर को को दिया गया है

BYD Atto 3 Launch Date In India

बात करे इस Atto 3 के अपडेटेड मॉडल के भारत मे लौंच होने की तो यह भारत मे साल 2024 के अंत तक Launch (BYD Atto 3 New Version) किया जा सकता है और यह उम्मीद है कि यह भारत मे इसी साल लाया जाने वाला है क्योंकि इसे जापान और सिंगापुर मे पहले से ही खरीदारी के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।

BYD Atto 3 Price In India

BYD Atto 3 New Version की क़ीमत का खुलासा अभी तक नही किया गया है लेकिन इसके अभी भारत मे बिक रहे मॉडल की क़ीमत को ध्यान मे रखकर बात करे (BYD Atto 3 New Version) तो इसकी क़ीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये के बीच हो सकती है जो काफी ठीक है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

ALSO READ

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment