डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार

Vikash Kumar
3 Min Read
Hyundai Inster
WhatsApp Redirect Button

Hyundai Inster: अगर आप इस समय कार खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में Hyundai Inste कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 6,98,009 लाख रुपये है। मगर इसे 1,20,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

Hyundai Inster Features

अब हुंडई इंस्टर के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें एयरबैग भी मौजद रहेगा।

Hyundai Inster

Hyundai Inster Engine

टाटा मोटर्स के अनुसार, स्टैंडर्ड एडिशन 80 बीएचपी और 114 एनएम का टॉर्क देता है और 315 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है, जबकि लंबी दूरी का संस्करण 421 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ 121 बीएचपी और 190 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

Hyundai Inster Price & EMI Plan

भारतीय बाजार में Hyundai Inster की On-Road कीमत Rs.6,98,009 लाख है। मगर इसे 1,20,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 1,20,000 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.5,78,009 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs14,604 की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

गरीबो के बजट में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर Automaxx SL One, जल्दी से खरीद लो भाई

TATA PUNCH बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, Maruti Suzuki Swift को देती है टक्कर

स्मार्टफोन की कीमत में ले जाओ Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 12 हजार का करना होगा भुगतान

Maruti की इस SUV ने Tata ko आईना देखने पर किया मजबूर, अभी मिल जाएगा 1.3 लाख का डिस्काउंट

Punch के चारो टायर पंक्चर कर सकती हैं Maruti की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 500 km रेंज के साथ होने वाली हैं लांच

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment