BSA Gold Star 650: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से BSA Gold Star 650 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी शो-रूम कीमत Rs.3 लाख रुपए है। यह बाइक डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑटोमीटर, पैट्रोल फ्यूल टैंक, आरामदायक सीट, जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, जिसमे 624 सीसी का दो सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया है, आइये जानते हैं BSA Gold Star 650 बाइक के बारे में विस्तार से
BSA Gold Star 650 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ये बाइक अपने पुराने मॉडल से ज्यादा अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगी। इसमें सेफ्टी के लिए डुएल चैनल ABS के साथ बैम्बो ब्रेक दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ बाईब्रे भी दिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें टर्न बाय 10 नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ और भी दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
BSA Gold Star 650 इंजन और माइलेज
BSA Gold Star 650 बाइक के इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है इसमें आपको 652 सिंगल सिलेंडर मिलता है जो कि Forward Engine और Dock Engine होने वाला है ये इंजन 5000 rpm पर 45 bsp की और 4000 rpm पर 55 का पिकअप जनरेट करने वाला शानदार इंजन होगा वही अगर इसके माइलेज की बात की जाये तो ये बाइक आपको 30 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
BSA Gold Star 650 लॉन्च डेट और कीमत
बता दें कि जल्द ही भारत की सड़कों पर BSA Goldstar 650 लंबे समय के बाद दौड़ती हुई नजर आएगी. कंपनी जावा और येजदी के बाद BSA Goldstar 650 भारत में 15 अगस्त को 3,00,000 रुपए से 3,30,000 रुपए की संभावित क़ीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े-
Tata के इस कार का फिर से हो रहा Re-launching, जाने खासियत
GenZ लोगो के पसंद का माल हैं 125 cc का ये डैशिंग स्कूटर, लुक से जीत लेता हैं छोरियो का दिल
डैशिंग लुक और झकास फ़ीचर्स के साथ मात्र 1,20,000 रुपये में अपना बनाये Hyundai Inster कार
TVS का ये स्कूटर हैं नौवजवानो का पसंदीदा हमसफर, हाई पावर के साथ तगड़े हैं फीचर्स
Hero Mavrick 440 बनी देश की सबसे शानदार और खूबसूरत बाइक, देखें फीचर्स, इंजन और कीमत की डिटेल