Bajaj Pulsar 125 : 125cc की बाइक ख़रीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए एक बढ़िया खबर है, दरअसल पिछले कुछ समय ने Bajaj द्वारा अपनी Bajaj Pulsar 125 की 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री रिकॉर्ड की है जिससे इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा आप लगा सकते है। तो अगर आपका भी मन इस EMI पर खरीदने का हो रहा है तो अपके लिए हम एक बढ़िया EMI प्लान की डिटेल लेकर आएं है।
सिर्फ 11 हजार के डाउन पेमेंट पर लाये घर
Bajaj Pulsar 125 की एक्स शोरूम कीमत 98,000 रूपए रखी गयी है अगर आप इस बाइक के 11,000 रु का डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको बचे हुए कीमत का लोन 9.8% की ब्याज दर से मिल जाएगा वो भी 36 महीनो के लिए। ऐसे में आपको हर महीने सिर्फ 3,100 रु की EMI चुकानी होगी। जिससे आपकी जेब पर भी ज्यादा भर नहीं पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Bajaj डीलर से संपर्क कर सकते है।
125cc का हाई पावर इंजन
Bajaj Pulsar 125 में आपको मिल जाता है एक 124.4cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह एक हाई पावर वाला इंजन है जो की बाइक को 11.8PS की पावर और 10.8Nm का टॉर्क बनाकर देता है। वही माइलेज की बात करे तो इस बाइक में आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है जो की सेगमेंट के हिसाब से काफी बढ़िया है।
डिजिटल फीचर्स
Bajaj Pulsar 125 में राइडर की सुविधा के सारे फीचर्स दिए गए है, बाइक में एक LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है जो की बाइक की स्पीड, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन, रियल-टाइम और औसत माइलेज, और डिस्टेंस-टू-एम्प्टी इंडिकेटर जैसी जानकारी राइडर को देता है। बाइक में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े –
Kia की गाड़ियों का मार्केट में अब होगा बोल बाला, लॉन्च करने जा रही है ये Kia Syros नई कार
ये क्या हो गया! स्पोर्टी लुक… 200KM की रेंज, Oben Rorr नाम से एक और इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च
ट्रक जैसी इंजन पावर और धाकड़ माइलेज के साथ जल्द लॉन्च होगी Mahindra 5 Door Thar
लो जी आ गई डेट! इस दिन लांच होगी Yamaha की पहली Electric Scooter, मिलेगी 250KM की रेंज
Harley Davidson X440 लग्जरी बाइक खरीदें मात्र 42 हजार रुपये में, जानें डिटेल