Bajaj Platina 100 : अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Bajaj Platina 100 बाइक गरीबों का सहारा बन चुका है आप सभी को बता दे कि इस बाइक में कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत Rs.82,934 हजार है। मगर इसे 13000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने विस्तार से. …
Bajaj Platina 100 में क्या मिलता है
Bajaj Platina 100 बाइक दो वेरिएंट और चार रंगों रेड डिस्क, ब्लैक डिस्क और ब्लैक एंड रेड। में उपलब्ध है, वहीं अगर इसमें दिए गए फीचर्स की बात कर लिया जाए तो इसमें संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे ड्रम दिया गया है इसके अलावा एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, स्पीडोमीटर, अपग्रेडेड रियरव्यू मिरर, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट सेटअप, क्रोम हीट शील्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Platina 100 का इंजन और माइलेज
बजाज प्लेटिना 100 में 102 cc air-cooled इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7.9 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. वही इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 11 L है. अगर इसने मिलने वाले माइलेज की बात कर लिया जाए तो 1 लीटर पेट्रोल में यह बाइक बड़े ही आराम से 70 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है
Bajaj Platina 100 Price & EMI Plan
कीमत की बात कर ली जाए तो Bajaj Platina 100 बाइक की On-Road कीमत Rs.82,934 हजार है। मगर इसे 13000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹69,934 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,476 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
68 KM का माइलेज के साथ नए अवतार में आया Splendor Xtec, इसके लुक के सभी हुए दीवाने
पापा की परियों की पहली पसंद बनी Suzuki की ये स्कूटर,सिर्फ 1,987 रुपए की क़िस्त पर खरीदें
क्यों पड़े हो पेट्रोल बाइक के चक्कर में ! 108 KM का माइलेज के साथ घर लाएं Bajaj Freedom 125 CNG बाइक
26 KM का माइलेज के साथ Maruti Suzuki Eeco की खूब हो रही है बिक्री ,डेढ़ लाख दे कर ले आए घर
पेट्रोल कर छोड़ो ! Tata Punch CNG वेरिएंट में मिल रहा है 26.99 KM का धाकड़ माइलेज