Bajaj CT 110 : अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Bajaj CT 110 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. Bajaj CT 110 बाइक की On-Road कीमत Rs.86,132 है। मगर इसे 2,720 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Bajaj CT 110 बाइक के फीचर्स और कलर ऑप्शन
फीचर्स के तौर पर इसमें सिंगल -पीस सीट , हैलेजो लाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स एलॉय व्हील्स और कॉम्बी- ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ब्लू डिकल्स के साथ ग्लॉस एबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन के साथ येलो डेकल्स, ब्राइट रेड डेकल्स के साथ ग्लॉस फ्लेम, ग्लॉस इबोनी ब्लैक, मैट ऑलिव ग्रीन और ग्लॉस फ्लेम रेड कलर मिलता है।
Bajaj CT 110 इंजन
Bajaj CT 110 बाइक में 115.45 सीसी का इंजन मिलता है। जो 8.6 PS @ 7000 rpm की पावर जनरेट करता है और 9.81 Nm @ 5000 rpm टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph तक की है। इस बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक के साथ आती है। इसके दोनों व्हील पर 110 ड्रम ब्रेक मिलता है। इसकी लंबाई 1998 mm, चौड़ाई 753 mm, ऊंचाई 1098 mm और व्हीलबेस 1285 mm है।
Bajaj CT 110 माइलेज
ये मोटरसाइकिल 70 Km/l तक का माइलेज देती है। जिसके कारण ये मोटरसाइकिल कई मॉडलों पर भारी पड़ता है। इसमें 100 सीसी का इंजन दिया गया है। इसमें 11 लीटर का टैंक मिलता है। यानी ये मोटरसाइकिल 1 लीटर पेट्रोल में 70 किमी तक का माइलेज देगी।
Bajaj CT 110 कीमत और EMI डिटेल
Bajaj CT 110 बाइक की On-Road कीमत Rs.86,132 है। मगर इसे 2,720 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.10,815 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.75,317 का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs.2,720 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
सड़क छाप लौंडो की फेवरेट बनी Yamaha MT 15 बाइक, मात्र 25 हजार देकर ले जाएं घर
Honda के इस कौड़ियों के भाव वाला बाइक का पूरा इंडिया दीवाना, सिर्फ एक खासियत की वजह से…
लो जी ! 2024 Maruti Alto K10 कार मात्र 2 लाख में घर लाकर अपने घर के आंगन की बढ़ाए शोभा