Hyundai Grand i10 Nios: अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hyundai Grand i10 Nios कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.6,57,604 लाख है। यह कार Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर के साथ आती है, जिसमे में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड मिलता है।
Hyundai Grand i10 Nios Features
आपको बता दें कि Hyundai Grand i10 Nios में फ्रंट प्रॉजेक्टर फॉगलैंप्स, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, 15 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके अलावा Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 5.2 इंच डिजिटल MID जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Hyundai Grand i10 Nios Engine and Mileage
Grand i10 Nios CNG में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन स्टैंडर्ड मिलता है। हालांकि सीएनजी वर्जन में इस इंजन का आउटपुट 6,000rpm पर 68bhp का पावर और 4,000rpm पर 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन में यह 82bhp का पावर और 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। CNG Nios में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। ज्यादातर सीएनजी हैचबैक की तरह, 37 लीटर पेट्रोल टैंक की तुलना में Grand i10 Nios CNG में 60 लीटर का बड़ा टैंक मिलता है।
Hyundai Grand i10 Nios Price
वही अगर कीमत की बात की जाये तो Grand i10 Nios CNG भारत में दो वेरिएंट्स- Magna (मैगना) और Sportz (स्पोर्ट्स) में पेश की गई है। Magna वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.62 लाख रुपये है। और Sportz वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये है। ग्रैंड आई10 नियोस 4 ट्रिम्स Era, Magna, Sportz और Asta में आती है। हालांकि Bi-Fuel CNG मॉडल में यह सिर्फ दो वेरिएंट Magna और Sportz में ही उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े-
बाप रे इतना सस्ता बाइक, मात्र 3,033 रुपये की मंथली पर खरीदा जा सकता है Hero Glamour Xtec बाइक
छुपा रुस्तम निकली Hyundai i20, टॉप 5 हैचबैक में हो गयी शामिल, कम कीमत और बढ़िया फीचर्स बनाते हैं खास
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..