Land Rover Defender Octa: लैंड रोवर ने अपनी नई डिफेंडर ऑक्टा को मार्केट में लॉन्च कर दिया है जो काफी ज्यादा शानदार गाड़ी है आपको बता दें कि ये कार 4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ती है और यह एक ऑफरोड कार है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.65 करोड़ रुपये रखी गई है। इस कार की डिलीवरी कंपनी 31 जुलाई 2024 से शुरू कर सकती है। आइये जानते हैं Land Rover Defender Octa कार के फीचर्स, इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से
Land Rover Defender Octa फीचर्स
Land Rover Defender Octa कार में 11.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल फ्रिज, थ्री-डी निट की बनावट, 6डी डायनेमिक सस्पेंशन (6D Dynamics air suspension), भारी मोडिफाइड चेसिस कंपोनेंट, प्रीमियम केबिन, अल्ट्राफैब्रिक टीएमपीयू, इंटीग्रेटिड हेडरेस्ट, नया ऑडियो सिस्टम दिया गया है।
Land Rover Defender Octa इंजन
कंपनी ने इस नई कार में 4.4 लीटर वी8 इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 635 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 750 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार ये कार महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, और लैंड रोवर डिफेंडर mileage का एआरएआई द्वारा दावा किया गया 6.8 से 40 किमी प्रति लीटर है।
Land Rover Defender Octa कीमत
भारत में Land Rover Defender Octa की कीमत 2.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके अलावा एक स्पेशल एडिशन वन भी है जो लॉन्च होने के बाद सिर्फ़ एक साल तक ही बिकेगा और इस मॉडल की कीमत 2.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़े-
Hyundai ने लॉन्च किया EXTER Knight Edition, शुरुआती कीमत 8.38 लाख, जानें डिटेल
भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें मात्र 9 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर 84 KM का माइलेज के साथ
99 हजार रुपये की मंथली EMI पर घर लाएं लग्जरी फीचर्स वाली Mercedes-Benz EQA कार, जानें डिटेल