Hero Super Splendor Xtec : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को Hero Super Splendor Xtec बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. हीरो का यह बाइक सबकी पसंदीदा बाइक है जो 1 लीटर पेट्रोल में 68 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर दे देती है।
Hero Super Splendor Xtec का दमदार फीचर्स
हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है, इसके अलावा भी इसमें अन्य कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो राइडर को काफी पसंद आता है अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डिजिटल साधन कंसल,डिजिटल डिसप्ले देखने को मिलती है,जो स्पीड फ्यूल लेवल ऑडोमीटर टाइम जैसे जानकारी देगा मिस कॉल,एसएमएस, और इनकमिंग कॉल अलर्ट देखने को मिल रही है।
Hero Super Splendor Xtec का महाबली इंजन
हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC में आपको महाबलीइंजन देखने को मिल जाता है इसमें 124.7 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो 7500 rpm पर 10.84 PS की पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क देता है। इसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक है।
Hero Super Splendor Xtec का धाकड़ माइलेज
ARAI के अनुसार इस Hero Super Splendor Xtec बाइक का माइलेज 68 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) बताया गया है, लेकिन कुछ मालिक 60 kmpl का माइलेज बताते हैं। XTEC में रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर भी है।
Hero Super Splendor Xtec की कीमत और EMI प्लान
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Hero Super Splendor Xtec बाइक की On-Road कीमत 1,01,886 लाख है। मगर इसे Rs. 13000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹88,886 हजारका लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,875 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Ola की छुट्टी करने आ गई 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने वाली Godawari EBLU Feo स्कूटर
सिर्फ ₹2,066 की मंथली EMI पर Royal Enfield Bullet 350 बाइक खरीदें, जाने कैसे
312km रेंज के साथ जल्द आ रही है Tata Nano EV, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
सबका फेवरेट Hero Splendor Plus बाइक मात्र 19 हजार में खरीदने का मौका