TVS Raider 2024 : अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश में है तो अब आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप लोगों को TVS Raider 2024 बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं. वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 1,11,924 लाख है। मगर इसे Rs. 16000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
TVS Raider 2024 का फीचर्स
फीचर्स पर नजर डाल लिया जाए तो TVS Raider 2024 बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर , डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे बहुत सारे दमदार फीचर भी दिए गए है। अगर आप भी इस बाइक के सभी फीचर का लाभ उठाना चाहते है, तो जल्दी से यह बाइक को खरीद के यह बाइक के फीचर का लाभ उठा सकते है।
TVS Raider 2024 Engine & Mileage
टीवीएस रेडर 2024 बाइक में 124.8 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन है जो 7500 आरपीएम पर 11.38 पीएस की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वही टीवीएस रेडर 2024 बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक है और माइलेज की बात करें तो टीवीएस रेडर 2024 बाइक का माइलेज 71.94 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है ।
TVS Raider 2024 Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो TVS Raider 2024 बाइक की On-Road कीमत 1,11,924 लाख है। मगर इसे Rs. 16000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹95,924 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 2,024 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
Honda U–Go Electric स्कूटर को एक बार करें चार्ज और 130 KM तक करें सफर
लॉन्च होने की बाट देख रही है Royal Enfield Himalayan 650 बाइक, जानें लॉन्चिंग डेट
भारतीय बाजार मैं लॉन्च हुई ninja की यह बाइक कोई भी नही है टकर मैं देखे फीचर्स कीमत और माइलेज
मात्र 1 लाख में खरीदें Maruti WagonR, इस छोटी से EMI पर मिलेगी शानदार कार, देखिये डिटेल
लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गई New Swift Sport की सारी डिटेल, देखें खासियत