400CC के पावरफुल इंजन के साथ Hero Mavrick 440 बनी इंडिया की बेस्ट बाइक, देखें कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Hero Mavrick 440
WhatsApp Redirect Button

Hero Mavrick 440 : अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Mavrick 440 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. Hero Mavrick 440 बाइक की On-Road कीमत Rs.2,35,881 लाख है। मगर इसे Rs6,446 हजार रुपए के मंथली EMI पर भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?

Hero Mavrick 440 Features

इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसके फ्रंट में 43 मिमी के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स ऑब्जर्वर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस दिया गया है। वहीं, रियर में 240 मिमी डिस्क को दिया गया है। बाइक में 35 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स को दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Hero Mavrick 440 Engine & Mileage

Hero Mavrick 440 में 440 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 27.36 PS @ 6000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.5 L है | आपको बता दें कि इस बाइक का वजन 191 किलोग्राम है, और यह 13.5 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ आती है, Hero Mavrick 440 की कीमत Rs 1.99 से लेकर Rs 2.24 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

Hero Mavrick 440
Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 Price & EMI Plan

Hero Mavrick 440 की On-Road कीमत Rs.2,35,881 लाख है। मगर इसे Rs6,446 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.24000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.2,11,881 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 6,446 की ईएमआई भरनी होगी।

यह भी पढ़े-

बाइक को जो मजा चखा दें उसका नाम है Hero Electric Cycle, मात्र इतने रूपए में

2024 TVS Raider 125 बाइक मात्र 14 हजार में बनाए अपना, समझिए आसान EMI प्लान 

Yezdi Roadster बाइक के शैकीनो के लिए बड़ी खबर! मात्र 77 हजार रुपये में ले जाएँ घर

बाइक लवर्स के लिए फेवरेट है Yamaha FZS-FI V3, आसान मंथली EMI पर लाये घर

देश की नंबर 1 बाइक Pulsar को सिर्फ 10 हजार में ले आएं घर, देखें EMI प्लान

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment