Yezdi Adventure: हमारे देश में बाइकर लोगो को अक्सर हाई ग्राउंड क्लीरेंस वाली बाइक की तलाश रहती है जो की माउंटेन पर चलने में आसान और दम भी न भरने लग जाए। ऐसे में उन्हें Yezdi Adventure बाइक की ओर जाना चाइये, फिलाहाल कंपनी ने इसे अपडेट कर दिया है और नयी कीमतों में लांच कर दिया है।
बढ़ा दिया है इंजन का पावर
Yezdi Adventure में आपको मिल जाता है एक 334cc का हाई पावर बनाने वाला इंजन, कंपनी का कहना है की इसे अब उन्होंने अपग्रेड आकर दिया है और ऑप्टिमाइज़ भी कर दिया है जिससे इसकी परफॉरमेंस पहले से कई गुना तक बढ़ गयी है। इस नए इंजन के साथ बाइक को 29.6hp का पावर और 29.8Nm का टॉर्क मिलने वाला जो की एकदम ज़बरदस्त रहने वाला है।
30 km का मिलेगा माइलेज
बता दें की इस हाई पावर इंजन के साथ यह बाइक पहाड़ो पर 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है, बाइक में फ्यूल टैंक के दोनों और रेल दिए गए है जो की इस बाइक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देते है। कंपनी का कहना है की उन्होंने इस बाइक में अब 11 किलो का वजन कम कर दिया है।
इतनी है कीमत
Yezdi Adventure के अपडेट के बाद अब इसे आप 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिनकी कीमते 2.10 लाख रुपए से लेकर 2.20 लाख रुपए तक रखी गयी है। इसमें आपको ग्लेशियर व्हाइट, वुल्फ ग्रे, मैग्नाइट मैरून, टॉरनेडो ब्लैक रंग विकल्प मिल जाते है।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 4 हजार महीने की EMI पर ले आये Kawasaki की क्लासिक बाइक, जल्दी करो
Oben Rorr बाइक 187 KM का माइलेज के साथ मचाया गर्दा मात्र 15 हजार में ले जाए घर, जाने कैसे
सबके दिलो पर राज करेगा Activa 7G, फीचर्स से रहेगा भरपूर
सिर्फ 2 हजार की आसान EMI पर घर ले आये बढ़िया Shine, देगी 60 km का माइलेज
नए अवतार में आ रही है Yamaha RX 100 बाइक, मिलेगा 80 किमी का माइलेज