Brezza के टंटे लगाने तगड़े फीचर्स में लिपटकर आ रही Skoda की तगड़ी 5 सीटर, देखें

Mayur Gawhade
3 Min Read
Skoda New SUV
WhatsApp Redirect Button

Skoda New SUV: दिग्गज कार कंपनी Skoda अब भारत में अपनी नयी SUV की पेशकश की तयारी में लग गयी है, बता दे की कंपनी एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है जिसे अब देश में लांच किया जाना है। बताया जा रहा है की यह नयी SUV काफी मॉडर्न फीचर्स के साथ ही बढ़िया इंजन पॉवरट्रेन ग्राहकों को देने वाली है।

एकदम टकाटक इंजन

Skoda की इस नयी SUV की इंजन पावर को लेकर पता चला है की इसमें आपको 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जप की 15bhp की मैक्स पावर बनाने वाला है। तगड़ी परफॉरमेंस के लिए इसमे आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रॉन्समिशन का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO जैसी कारों से होगा।

हाई टेक है इंटीरियर

Skoda New SUV
Skoda New SUV

Skoda की ये नयी SUV एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जो की काफी बढ़िया डिज़ाइन और इंटीरियर देगी। SUV के इंटीरियर फीचर्स को लेकर पता चल है की इसमें एक बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। साथ ही एक 8-इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी मिलने वाला है। सुविधा के लिए इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।

इतनी होगी कीमत

भारतीय बाजार में इस नयी SUV की लॉन्चिंग को लेकर अनुमान है की यह 2025 की शुरुवाती में पेश की जाएगी, बता दें की इसकी कीमत 8 लाख रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक रह सकती है। मार्केट में इसका मुकाबला Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue औ Mahindra XUV 3XO से रहने वाला है।

यह भी पढ़े –

44,000 रुपये में घर लाएं नई Maruti Alto K10 कार, मिलेगा 24.9km का माइलेज

Yamaha की इस गबरू जवान बाइक को सिर्फ 5000 मंथली EMI पर लाये घर, देखें डिटेल्स

रक्षा बंधन ऑफर में आसान EMI पर खरीदें Honda Activa, बहन हो जाएगी खुश

1.5 लाख रुपये में खरीदें 350CC की पावरफुल इंजन वाली Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक

Kawasaki ने लॉन्च किया अपना प्रीमियम फीचर्स वाली लेटेस्ट बाइक, माइलेज एक नंबर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment