इस रक्षाबंधन अपने बहन को गिफ्ट करें, 250 KM रेंज वाली Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Simple One
WhatsApp Redirect Button

Simple One: अगर इस रक्षाबंधन आप अपने बहन को एक अच्छा सा स्कूटर गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आप यह सोच रहे हैं कि कौन सा स्कूटर बेहतर होगा तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं, आज के इस लेख में हम आपके लिए Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं जो सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है। आइये जानते हैं Simple One Electric Scooter के बारे में विस्तार से

शानदार फीचर्स

Simple One स्कूटर में ब्लूटूथ, एलईडी लाइटिंग, एंड्रॉइड ओएस, क्लाउड कनेक्टिविटी, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक स्कूटर कई राइडिंग मोड्स की पेशकश करेगा, जैसे कि इको, डैश, राइड और सोनिक, स्पेस के मामले में भी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छी है। इसमें आपको 30 लीटर का स्टोरेज कैप्सिटी मिल जाएगा।

Simple One

मिलेगा 250 KM का रेंज

Simple One Electric स्कूटर में 5 kWh ली-आयन डुअल-बैटरी पैक दिया गया है। जिसे 750 वॉट के होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 212 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह ईवी को 2.77 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

कीमत भी मस्त

भारत में Simple One Electric स्कूटर की कीमत 1,45,000 से शुरू होती है और 1,50,000 तक जाती है। सिंपल वन 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें सिंपल एनर्जी वन एक रंग, सिंपल एनर्जी वन डुअल टोन शामिल है। सिंपल वन डुअल टोन टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 1,50,000 है, ये स्कूटर Ola S1 Pro, Ather 450X, Vida V1, और TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी।

ये भी पढ़े-

Safari को देने टक्कर Hyundai लांच करेगा चमकती धमकती 7 सीटर Alcazar, ऐसे रहेंगे फीचर्स

पापा के पारी के लिए होंडा ने लॉन्च कर दिया Honda Activa 6G स्कूटर, फीचर्स है Woww

हजरो के डिस्काउंट के बाद Suzuki के शोरूम पर टूट पड़े ग्राहक, इस नंबर 1 कार पर आया बंपर डिस्काउंट

खतरनाक लुक और दमदार इंजन के साथ आई TVS Apache बाइक, जानिए फीचर्स…?

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बोलती बंद करने जल्द आ रही है Hero Splendor Electric Bike, मिलेगी 120 KM की रेंज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment