Maruti Swift Hybrid: कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki कि तरफ से अब मार्केट में Maruti Swift Hybrid को लांच किया जाना हैं। नाई कार काफी ज्यादा हाई पावर हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली हैं जो की काफी किफायती भी रहेगी। आइयें जानते हैं इसमें आपको क्या क्या मिल सकता हैं।
हाइब्रिड इंजन पावर
Maruti Swift Hybrid में आपको एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो की एक बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा रहने वाला है। इसके इंजन द्वारा 91PS की पावर और 118Nm का टॉर्क बनाने वाला हैं जबकि इस इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा 13.5PS की पावर और 30Nm का टॉर्क बनाने वाली है। इस हाइब्रिड कार में आपको 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलने वाला है।
इंटीरियर फीचर्स
Maruti Swift Hybrid में मिलने वाले इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको एक 12 इंच की डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आने वाला हैं। कार में आपको सुविधा के लिए वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसी सुविधा भी मिलने वाली हैं।
इतनी हैं कीमतें
भारतीय बाजार में Maruti Swift Hybrid की ऑफिसियल कीमतों का खुलासा अभी तक तो नहीं हुआ हैं लेकिन इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए तक रहने वाली हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Baleno और Punch से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Punch का राज खत्म करने आ गई 2024 मॉडल के साथ Maruti Suzuki Wagon R कार, कीमत आम आदमी के बजट में..
बाप रे इतना सस्ता बाइक, मात्र 3,033 रुपये की मंथली पर खरीदा जा सकता है Hero Glamour Xtec बाइक
इस मानसून सेडान खरीदने की है तमन्ना तो खरीदें Volkswagen Virtus मात्र 1.35 लाख रुपए में…जानें कैसे