KTM Duke 200 : अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से KTM Duke 200 बाइक के बारे में बताने वाले हैं. KTM Duke 200 बाइक की On-Road कीमत Rs.2,26,207 लाख है। मगर इसे Rs.30,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
KTM Duke 200 फीचर्स
KTM Duke 200 बाइक में फीचर्स के तौर पर डिजिटल डिसप्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, सेफ्टी के लिए डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, सभी मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स KTM Duke 200 में दिए गए हैं।
KTM Duke 200 इंजन और माइलेज
इस धाकड़ बाइक में 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, यह पावरफुल इंजन 10000 Rpm पर 25 Ps की मैक्सिमम पावर और 8000 Rpm पर 19.3 Nm का पिक टॉक जनरेट कर देना सक्षम है। वहीं इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलती है और यह बाइक 25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
KTM Duke 200 कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में KTM Duke 200 की On-Road कीमत Rs.2,26,207 लाख है। मगर इसे 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.87,980 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs6,303 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
Jawa, बुलट सब टूट जाएगे Yezdi Adventure के सामने, इतनी कीमत में लांच
ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों के लिए परफेक्ट है, Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगा 40 KM का माइलेज
राजपूत लौंडो को खूब भा रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मात्र 35,000 रुपए में खरीदें
₹3,534 डाउन पेमेंट करके घर ले जाएँ Honda Activa 5G स्कूटर, लुक देखते ही पापा की परियां हो जाएँगी खुश
सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगी SUNERGY B1 Electric Cycle, 50 km रेंज
₹3,534 डाउन पेमेंट करके घर ले जाएँ Honda Activa 5G स्कूटर, लुक देखते ही पापा की परियां हो जाएँगी खुश