Kawasaki W230: अगर आप एक नई और पावरफुल इंजन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी Kawasaki जल्द जी अपनी नई बाइक Kawasaki W230 लॉन्च करने वाली है जो पावरफुल इंजन और अनेको फीचर्स से लैस होगी, आइये जानते हैं Kawasaki W230 बाइक के बारे में पूरी डिटेल
Kawasaki W230 लुक
कंपनी इस बाइक को फिलहाल सफेद रंग में लॉन्च कर रही है और इसके फ्यूल टैंक के ऊपर एक काली पट्टी और दो टो सीट कवर दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक क्रॉक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स के साथ आएगी।
Kawasaki W230 इंजन की जानकारी
इस बाइक में 233cc सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है. यह बाइक 8000rpm पर 20hp मैक्सिमम पावर और 6000rpm पर 20.6Nm मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है. इतना ही नहीं, इस बाइक में आगे और पीछे दोनों टायरों में डुअल-चैनल ABS सिस्टम फिट है।
Kawasaki W230 किमत और लॉन्च डेट
Kawasaki W230 बाइक किमत और लॉन्च डेट की बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपये हो सकती है, अगर यह बाइक भारतीय बाजार में आती है तो इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी और होंडा की 350 रेंज जैसी बाइक्स से होगा. यह बाइक जापान में लॉन्च होने वाली है लेकिन अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह बाइक भारत में कब लॉन्च होगी। लेकिन उम्मीद है कि साल 2025 में ये बाइक भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।
यह भी पढ़े-
New Royal Enfield Guerrilla 450 की 17 जुलाई को होगी धमाकेदार एंट्री, जानिए क्या होगा खास
Bajaj Freedom 125 का घमंड तोड़ने मार्केट में जल्द आ रही है Jupiter का CNG मॉडल, जानिए डिटेल
OLA S1 Pro का ताबड़तोड़ लुक देगा सबको शानदार टक्कर, इस स्कूटर के फीचर हैं सबसे मस्त और झकास
Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत
लोगों की फेवरेट इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी Tata Nexon EV, 34,696 रुपये की मासिक EMI के साथ खरीदें
मात्र 6,982 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Suzuki का न्यू लुक S-Presso कार,जाने कैसे