EXTER Knight Edition: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी स्पोर्टी एंट्री SUV की पहली सालगिरह मनाने के लिए हुंडई एक्सटर नाइट (Hyundai EXTER Knight) लॉन्च की है। और लॉन्च होते ही ये कार लोगो को इतना ज्यादा पसंद आई है कि अब तक इसकी 93,000 से ज्यादा युनिट्स बिक चुकी हैं।आइये जानते हैं EXTER Knight Edition के बारे में विस्तार से
EXTER Knight Edition Features
नई हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन में कंपनी ने फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए हैं. इसमें पहले जैसे ही फीचर्स मौजूद हैं. कार में आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडीएएस, एयरबैग के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
EXTER Knight Edition Engine & Mileage
EXTER Knight Edition में कंपनी ने 1.2 लीटर 4 सिलेंडर का पैट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 83 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है।
EXTER Knight Edition Price
नई हुंडई एक्सटर नाइट एडिशन की कीमत 8.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और एएमटी गियरबॉक्स वाले टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। EXTER Knight Edition को 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक (नया), शैडो ग्रे (नया) शामिल है।
यह भी पढ़े-
Royal Enfield Classic 350 को बरसात की चटनी समझ कर चाट गया Honda CB300F बाइक, फीचर्स एकदम शानदार
खरीद लीजिए इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 323km का धाकड़ माइलेज के साथ
आम आदमी के बजट में Hyundai में मार्केट में पेश किया Exter कार टॉप लुक और शानदार फीचर्स के साथ
ब्रांडेड लुक और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ न्यू एडिशन में आया Pulsar 150 बाइक
कोई नहीं है Hyundai Creta की टक्कर में..1.27 लाख डाउन पेमेंट कर ले आए घर, समझिए कैसे