Hyundai Exter : अगर आप भी इस समय कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hyundai Exter कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत 6,98,009 लाख रुपए है। मगर इसे 70,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आपको बता दें कि यह कार वायरलेस phone चार्जर, ऑटो AC, सनरूफ जैसे कई सारे प्रीमियम फीचर के साथ आती है, आइये जानते हैं Hyundai Exter कार के बारे में विस्तार से
Hyundai Exter फीचर्स
Hyundai Exter की धांसू कार के फीचर्स की बात करे तो आपको उसमे 8 इंच touch screen infotainment system और सेमी digital driver display के साथ कनेक्ट कार तकनीक और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। जिसमे आपको क्रूज कंट्रोल, वायरलेस phone चार्जर, ऑटो AC, सनरूफ और बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम जैसे सुविधा भी दी जाएगी।
Hyundai Exter इंजन
हुंडई एक्सटर यह कार दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमे 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है। यह इंजन 83 hp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। और दूसरे इंजन के बात करे तो 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड सीएनजी इंजन में आती है। और यह इंजन 100 hp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Hyundai Exter माइलेज
Hyundai Exter 19.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक पेट्रोल थोड़ा कम, 19.2 किमी/लीटर देता है। सीएनजी सबसे ज्यादा किफायती विकल्प है, सीएनजी मॉडल 27.1 किमी/किग्रा की शानदार माइलेज प्रदान करता है। यह हुंडई एक्सटर की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है।
Hyundai Exter कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Hyundai Exter की On-Road कीमत Rs.6,98,009 लाख है। मगर इसे 70,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 70,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.6,28,009 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs15,868 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
पूरी तरह से बदल गयी Hero Xtreme 160R 4V, नए अवतार में है एकदम फाडू
आसान EMI पर उठाये KTM Duke 200 के मजे, जाने डिटेल्स
शोरूम से उठाये चका चक Suzuki Access 125, देना है बस इतने रूपए
लो जी लो Creta का अंतिम समय नजदीक, लांच हो रही Nissan Juke
रेडमी फ़ोन की कीमत में अपना बनाए Hero Splendor Plus बाइक, जानें डिटेल