Honda Activa : हमारे देश में Honda Activa को सबसे ज्यादा पसदं किया जाता है स्कूटर के नाम पर सिर्फ इसे ही सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। जैसे की अब रक्षा बंधन का त्योहार काफी पास आ गया है ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को बढ़िय स्कूटी गिफ्ट देने का मन बन रहे है तो आपके लिए Honda Activa एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है। स्कूटी की सबसे आसान EMI प्लान हम आपको बता रहे है।
बढ़िया फीचर्स से लेस स्कूटर
Honda Activa के टॉप वेरिएंट में आपको ऑटोमैटिक लॉक/अनलॉक और रिमोट key का फीचर्स मिलता है। साथ ही इसमें आपको इंजन इम्मोबिलाइज़र और keyless इग्निशन भी मिलता है। स्कूटर में आपको एक बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो की राइडर को स्पीड, ट्रिम मीटर जैसी जानकरी दिखाता है।
60 km का माइलेज
Honda Activa में आपको मिल रहा है एक BS6.2 वाला 109.51cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन, यह एक किफायती इंजन है जो की स्कूटर को 7.8PS कि पावर और 8.9Nm का टॉर्क बनाकर देता है। स्कूटर में आपको काफी बढ़िया 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है जिससे ग्राहक इसे काफी पसंद करते है।
मात्र इतनी है EMI
Honda Activa के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत आपको देश में 93,000 रुपयों तक पड़ती है ऐसे में आप अगर 9,000 रूपयो का डाउन पेमेंट भी कर देंगे तो आपको बाकाय राशि का लोन बैंक से 9.7% की ब्याज दर से मिल जाएगा। अगर आप 36 महीनो वाला EMi प्लान चुनते है तो आपको हर महीने सिर्फ 2,700 रुपयों की EMI ही चुकानी होगी जिसे आप आसानी से भर सकते है।
यह भी पढ़े –
कॉलेज जाने वाली बहन को रक्षाबंधन गिफ्ट दें Suzuki का मॉडर्न स्कूटर, जाने आसान EMI
इस रक्षाबंधन भैया को गिफ्ट दे TVS Apache RTR 160, जाने आसान मंथली EMI
44,000 रुपये में घर लाएं नई Maruti Alto K10 कार, मिलेगा 24.9km का माइलेज
Yamaha की इस गबरू जवान बाइक को सिर्फ 5000 मंथली EMI पर लाये घर, देखें डिटेल्स
रक्षा बंधन ऑफर में आसान EMI पर खरीदें Honda Activa, बहन हो जाएगी खुश