Hero Passlon Pro : अगर आप भी इन दिनों में अपने लिए एक बजट फ्रेंडली स्पोर्टी लुक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Hero Passlon Pro बाइक आपके लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाली है। क्यूंकि Hero Passlon Pro बाइक 113.2cc वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक वाला इंजन है। यह 9 bhp की अधिकतम पावर और 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से
Hero Passlon Pro फीचर्स
Hero Passion Pro बाइक में आपको फ्रंट में Traditional Telescopic Forks और रियर में double shock absorber भी दिए जायेगे। जो आपको ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर 130 मिमी ड्रम ब्रेक शामिल किये जाएगी। कुल 115 किलोग्राम वजन के साथ ये bike कंपनी के 100 cc सेगमेंट में सबसे भारी है। साथ ही Speedometer, Odometer, Trip Meter और ड्रम और डिस्क ब्रेक भी देगी।
Hero Passlon Pro इंजन और फीचर्स
Hero Passlon Pro में 113.2cc वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड तकनीक वाला इंजन है। यह 9 bhp की अधिकतम पावर और 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों मोटरसाइकिल 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं और वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में लगभग 60-70 kmpl का माइलेज देती हैं।
Hero Passlon Pro कीमत
Hero Passlon Pro 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके स्टैंडर्ड ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,452 रुपये और स्टैंडर्ड डिस्क वेरिएंट की कीमत 76,477 रुपये है, वहीं इसके एक्सटेक ड्रम वेरिएंट की कीमत 76,352 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 79,977 रुपये (सभी एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
यह भी पढ़े-
लोगों की फेवरेट इलेक्ट्रिक एसयूवी बनी Tata Nexon EV, 34,696 रुपये की मासिक EMI के साथ खरीदें
Bajaj Freedom 125 से कई गुना बेहतर होगी 2024 Hero Xpulse बाइक, जानें खासियत
मात्र 6,982 रुपए की आसान किस्त पर खरीदें Suzuki का न्यू लुक S-Presso कार,जाने कैसे
मात्र 28 हजार जमा करे और ले Honda CB300R बाइक रापचिक लुक के साथ,जाने कैसे