Hero Lectro H5 : अगर आपको भी ठीक ठाक कीमतों में कोई बढ़िया सी इलेक्ट्रिक साइकिल की तलाश है जो की किफायती भी हो और बढ़िए रेंज भी दे तो आपके लिए Hero Lectro H5 एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। इसमें आपको काफी मजबूत बॉडी के साथ ही हाई पावर वाली मोटर और बैटरी पैक देखने को मिल जाता है। चलिए इसकी डिटेल्स देकते है।
हाई पावर मोटर
Hero Lectro H5 में आपको मिल जाती है एक 5.8Ah की बड़ी इन-ट्यूब रिमूवेबल बैटरी जो की एक हाई पावर बनाने वाली 0.25kWh BLDC हब मोटर को पावर देने का काम करती है। Hero Lectro H5 H5 में इस सेटअप के साथ आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलने वाली है।
रेंज
Hero Lectro H5 में मिलने वाली रेंज की बात करे तो इसमें आपको पेडलेक (इलेक्ट्रिक असिस्ट के साथ पेडल) मोड में 30 किलोमीटर की जबकि पुरे इलेक्ट्रिक-ओनली मोड में 25 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देखने को मिलने वाली है। बता दें की इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को नार्मल चार्जर से चार्ज होने में 3-4 घंटो का समय लगते हैं।
इतनी है कीमत
Hero Lectro H5 साइकिल की कीमतों की बात करे तो यह 29,000 रूपए रखी गयी है, साइकिल में आपको एक डिजिटल एलईडी डिस्प्ले भी मिलती है जो की स्पीड और मोड जैसी कुछ जानकारी राइडर को दिखाती है। साइकिल में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलते है।
यह भी पढ़े –
ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों के लिए परफेक्ट है, Hero Lectro H8 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगा 40 KM का माइलेज
Jawa, बुलट सब टूट जाएगे Yezdi Adventure के सामने, इतनी कीमत में लांच
सबके दिलो पर राज करेगा Activa 7G, फीचर्स से रहेगा भरपूर
₹3,534 डाउन पेमेंट करके घर ले जाएँ Honda Activa 5G स्कूटर, लुक देखते ही पापा की परियां हो जाएँगी खुश
सिर्फ इतनी कीमत में मिल जाएगी SUNERGY B1 Electric Cycle, 50 km रेंज