Hero Cruiser 350 : अगर आप भी ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो दिखने में रॉयल एनफील्ड जैसी हो, परफॉर्मेंस में दमदार हो, और कीमत भी कम हो तो फिर आपका इंतजार खत्म हुआ, क्यूंकि Hero MotoCorp जल्द ही अपनी नई धांसू बाइक, Hero Cruiser 350 लॉन्च करने वाली है इस बाइक में आपको जबरदस्त इंजन, शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक देखने को मिलेगा, आइये जानते है Hero Cruiser 350 बाइक की डिटेल्स।
Hero Cruiser 350 फीचर्स
इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ऑडोमीटर जैसी सुविधा दी जा रही है इसी के साथ आरामदायक सीट के साथ इसमें साइड स्टैंड और टॉप स्पीड लिमिट जैसे फीचर्स मिलते हैं जो की सेफ्टी में एंटीलॉग बेकिंग सिस्टम की सुविधा के साथ आती है जिसमें ब्रांडेड हेंडलबार के साथ आकर्षक एलइडी लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ यूएसबी चार्जिंग पर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hero Cruiser 350 इंजन और माइलेज
वही अगर Hero Cruiser 350 के इंजन और माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 350cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जिसकी क्षमता तेज ब्रेक हॉर्स पावर के साथ 32 न्यूटन मीटर की क्षमता होने वाली है और दोस्तों इसका माइलेज भी काफी जबरदस्त होगा तो यह बाइक अपने शानदार विकल्प हो सकती है।
Hero Cruiser 350 कीमत
अब बात करते है Hero Cruiser 350 के कीमत की तो Hero Cruiser 350 की कीमत 2,00,000 के आसपास बताई जा रही है। आपको बता दें कि Hero Cruiser 350 बाइक का मुकाबला सीधे Hero Cruiser 350 बाइक से है।
यह भी पढ़े-
हीरो स्प्लेंडर से बढ़िया है Freedom 125 CNG बाइक, माइलेज 108 किलोमीटर का..
मजदूर भाइयों के लिए 9 हजार में मिल रहा है Honda CD 110 Dream बाइक
होंडा ला रहा है Honda PCX 125 स्कूटर! OLA का तोड़ देगा थोबड़ा
Honda Hness CB350 बाइक बना बादशाह! सिर्फ 26000 देकर ले आए घर
Maruti Fronx गरीबों का बना पसंदीदा कार, सिर्फ 1.80 लाख में बनाए अपना