EeVe Ahava : अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल में EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी कीमत On-Road Price 65,960 रुपये है। मगर इसे 13,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आइये जानते हैं कैसे?
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत
वही अगर EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टेललाइट्स, एलईडी इंडिकेटर, लौ बैटरी इंडिकेटर, जियो फेसिंग, नेविगेशन असिस्ट, ईबीएस, डिजिटल स्पीडमीटर, चार्जिंग पॉइंट जैसे खास फीचर्स दिए हैं।
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज, बैटरी
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.62kwh लैड एसिड बैटरी स्वैपबल बैटरी पैक के साथ 250w BLDC हब मोटर जोड़ा है. जबकि रेंज के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में आसानी से 70 किलोमीटर तक चला सकते हैं. वहीं इसकी टॉप स्पीड 25km/h की है और इसमें लगी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 6/7 घंटे का समय लग जाता
EeVe Ahava इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
भारतीय बाजार में EeVe Ahava की On-Road कीमत Rs.65,960 रुपये है। मगर इसे 13,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 13,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.52,960 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs1,701 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
बरसात के मौसम का रानी बनकर उभरा Honda Activa 125 स्कूटर , 10 हजार जमा करें और अपना बनाएं
कम बजट में Honda का यह बाइक है रंगदार ! अपने नए अंदाज से सबका जीत लिया दिल
लॉन्च डेट हुई कन्फर्म 12 अगस्त को आ रही है Royal Enfield की यह क्रूज बाइक
मस्कुलर फ्यूल टैंक में Yamaha XSR 155 की खतरनाक वापसी, केटीएम का छुट्टा पसीना