Maruti Swift: अगर आप भी इस रक्षा बंधन नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो अब आप लोगो को घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Maruti Swift कार के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road Price 7,31,069 लाख रुपए है। मगर इसे 73,000 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है, आइये जानते हैं कैसे?
Maruti Swift Features
वही अगर Maruti Swift Car के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें टिल्ट स्टीयरिंग, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच की स्क्रीन, पावर्ड मिरर, कनेक्टेड कार तकनीक और अन्य कई फीचर्स शामिल है. जबकि जापान स्पेक मॉडल में ADAS और एक इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Swift Engine & Mileage
Maruti Swift न्यू मॉडल में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। माइलेज: स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल: 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Swift Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Maruti Swift कार की On-Road कीमत Rs.7,31,069 लाख है। मगर इसे 73,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 73,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.6,58,069 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs16,627 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
मात्र 7,550 रुपए डाउन पेमेंट कर खुशी-खुशी घर ले आए Yamaha YZF-R15 बाइक,जाने कैसे
Maruti S Cross की ये प्रीमियम कार सिर्फ 5 लाख में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करे
महिंद्रा एक्सयूवी 700 को घाट का पानी पिलाने आ रही हैं Toyota Corolla Cross कार, फीचर्स एकदम एडवांस
मात्र 16 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर अपना बनाएं Yamaha Ray ZR स्कूटर, जानिए कैसे
सभी स्कूटरों का बाप है AEROX 155 Version S स्कूटर, मिलेगा लाइव लोकेशन जैसी फैसिलिटी