ताकत और फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण है Pulsar NS160, मात्र 5000 की आसान मंथली EMI

Mayur Gawhade
3 Min Read
Bajaj Pulsar NS160
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Pulsar NS160 : देश में Bajaj Pulsar बाइक को पसंद करने वाले लाखो में है, इस लाइनअप में आपको एक से बढ़िया एक तगड़ी बाइक देखने को मिलती है। सेगमेंट की Bajaj Pulsar NS160 को ग्राहकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है, ऐसे में अगर आप भी इसे आसान EMI पर खरीदना चाहते है तो हमने यहाँ सबसे आसान EMI बताई है।

आसान EMI प्लान से खरीदे

अगर आप Bajaj Pulsar NS160 का स्टैण्डर्ड वेरिएंट खरीदते है तो इसकी ऑन रोड कीमत आपको 1.75 लाख रूपए तक पड़ जाती है। ऐसे में अगर आप इसके 18,000 रुपयो की डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको बैंक द्वारा बकाया राशि का लोन 9.7% की ब्याज दर से मिल जाएगा। ऐसे में आपको 36 महीनो वाली EMI प्लान से सिर्फ 5,000 रूपए की मंथली EMI ही चुकानी होगी ऐसा करके आप आसानी से बाइक को अपना बना सकते है। EMI प्लान की अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Bajaj डीलर से संपर्क भी कर सकते है।

52 km का मस्त माइलेज

Bajaj Pulsar NS160
Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Pulsar NS160 में आपको मिल जाता है एक 160.3cc का एयर/ऑयल-कूल्ड 4-वाल्व सिंगल-सिलिंडर इंजन, यह तगड़ा इंजन बाइक को 17.2PS की गजब की पावर और 14.6Nm का तगड़ा टॉर्क बनाकर देता है। दमदार परफॉरमेंस के लिए बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। वही बाइक के द्वारा आपको 52 km/l का माइलेज देखने को मिल जाता है।

डिजिटल फीचर्स का सपोर्ट

Bajaj Pulsar NS160 म आपको एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जो की बाइक की स्पीड, टैकोमीटर और फ्यूल लेवल रीडिंग तो दिखाता ही है साथ ही इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिल रही है जो की कॉल और SMS अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल लेवल के साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े –

भारतीय परिवार की पहली पसंद बनी Kia Seltos कार, देगी 25KM की जबरजस्त माइलेज

Maruti Fronx ने तोड़ दिए सब रिकार्ड्स, देती है 28kmpl का माइलेज, कीमत भी कम

Hydrogen Scooter के दीवाने हुए लोग, 1 लीटर पानी में मिलेगा 140KM का रेंज, जानिए डिटेल

बाइक छोड़िये और आज ही घर लाइए Polarity Smart Executive साइकिल, जानें कीमत

LED डिस्प्ले और 30 km रेंज वाली Hero की बेहतरीन साइकिल सिर्फ इतनी कीमत में

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment